Acn18.com/शराब की अवैध ब्रिकी के खिलाफ सक्ती जिले की आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। चंद्रपुर ईलाके में कार्रवाई करते हुए विभाग ने तीन प्रकरण बनाए जिनमें दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए करीब एक हजार लीटर महुआ,देसी और अंग्रेजी शराब की जप्ती बनाई गई है।
सक्ती जिले में शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ आबकारी विभाग द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। विभाग की टीम ने चंदरपुर ईलाके में कार्रवाई करते हुए तीन प्रकरण बनाए जिनमें से दो आरोपियों को पकड़ गया जबकि तीसरा फरार चल रहा है। पुलिस ने पिंटू यादव नामक व्यक्ति के घर छापा मारा और 275 लीटर अवैध शराब की जप्ती बनाई जो उड़ीसा से शराब लाकर उसकी बिक्री कर रहा था। इसी तरह दिनेश जांगड़े के घर छापामार कार्रवाई कर 300 लीटर महुआ शराब और 125 लीटर देसी विदेशी शराब को जप्त किया गया। वहीं नरेश जांगड़े के घर पर मौजूद पिकअप वाहन से 302 लीटर अवैध शराब की जप्ती बनाई गई।
शराब की अवैध बिक्री के खिलाफ किए गए कार्रवाई के दौरान पकड़ में आए दो आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है जबकि फरार एक आरोपी की खोजबीन जारी है।