Acn18.com/केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को रायपुर पहुंचने वाले थे। मगर अब उनका कार्यक्रम टल चुका है। अमित शाह प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की बैठक लेने का कार्यक्रम था। ऐन वक्त पर इसमें बदलाव हुआ है। इस पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए जो वजह बताई कि आखिर अमित शाह रायपुर क्यों नहीं आ रहे।
कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए दावा किया कि भाजपा के एक और इंटरनल सर्वे में सिर्फ़ 11 सीट मिलने का परिणाम देखते हुए अमित शाह का दौरा रद्द हुआ, आगे लिखा गया -फिर आ रही हैं कांग्रेस। पार्टी प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने कहा- छत्तीसगढ़ में तो भाजपा की हालत इतनी ज्यादा खराब है कि पार्टी का अस्तित्व बचाने छत्तीसगढ़ दौरे के लिए मोदी-शाह दौड़ लगा रहे हैं। तू चल, मैं आया की तर्ज पर एक आकर जाता है तो दूसरा चला आता है।
कांग्रेस की ओर से कहा कि चार साल से छत्तीसगढ़ को भूल बैठे मोदी को अब हर हफ्ते छत्तीसगढ़ का सपना आ रहा है। छत्तीसगढ़ महतारी के जयकारे लगाने की प्रैक्टिस कर रहे हैं। भाजपा में महाभारत इस तरह चरम पर है कि केंद्रीय गृह मंत्री देश की चिंता छोड़ छत्तीसगढ़ भाजपा की वजूद बचाने बार-बार आ रहे हैं और हर बार निराश होकर जा रहे हैं। सब कुछ बदल के देख लिया। लेकिन भाजपा की हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा। मोदी-शाह वेंटिलेटर बन कर कृत्रिम सांसें दे रहे। कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वेंटिलेटर भी काम नहीं आने वाला।
क्या हुआ था पिछली बैठक में
दूसरी तरफ भारतीय पार्टी सूत्रों की मानें तो पिछली बार 5 जुलाई को जब अमित शाह ने प्रदेश कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी नेताओं की बैठक ली तो वह प्रदेश में भाजपा की परिस्थितियों को लेकर नाखुश दिखाई दिए थे। उन्होंने नए सिरे से अलग-अलग विधानसभा सीटों पर फोकस करने प्रदेश प्रभारी ओम माथुर को जिम्मा दिया था। चर्चा थी कि पिछली मीटिंग का रिव्यू करने 14 जुलाई को शाह आएंगे, मगर कार्यक्रम में बदलाव हो गया।
अब आने वाले 1 सप्ताह के भीतर अमित शाह का फिर से कार्यक्रम रायपुर में तय हो सकता है। फिलहाल महाराष्ट्र और दिल्ली में मंत्रिमंडल को लेकर चल रही उठापटक की वजह से अमित शाह का रायपुर कार्यक्रम टाल दिया गया। गुरुवार तक प्रदेश कार्यालय में अमित शाह के स्वागत की तैयारियां जारी थीं।
आज हो सकती है बड़ी बैठक
प्रदेश प्रभारी और अब चुनाव प्रभारी बना दिए गए ओम माथुर रायपुर में स्थानीय नेताओं की एक बैठक ले सकते हैं। केंद्रीय नेतृत्व से लगातार मिल रहे फीडबैक के आधार पर प्रदेश भाजपा अपनी रणनीति में बदलाव कर रही है। आक्रामक तरीके से कांग्रेस को घेरने की तैयारी है, इसे लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी कर सकती है।
अगस्त में प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को रायपुर में एक सभा संबोधित कर चुके हैं। अब आने वाले अगस्त में, पहले सप्ताह में फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा हो सकता है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने जानकारी देते हुए कहा कि रायगढ़ या बस्तर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा हो सकती है हालांकि अंतिम कार्यक्रम की जानकारी नई दिल्ली से भेजी जाएगी, स्थानीय नेताओं को तैयार रहने कहा गया है।
कांग्रेस का घमासान सत्ता परिवर्तन का संकेत- चंदेल
छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी में जिस प्रकार का अंतर्विरोध और भारी गुटबाजी सड़कों पर देखने को मिल रही है, यह अंतर्विरोध की चरम सीमा है। प्रेमसाय सिंह टेकाम का यह बयान कि ‘इस्तीफा दिया नहीं जाता ले लिया जाता है’ स्वयं कहता ही कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में सरकार के मंत्रियों से इस्तीफा लिया जा रहा है। यह परिवर्तन छत्तीसगढ़ विधानसभा के आने वाले चुनाव में सत्ता के परिवर्तन का संकेत है। अब कांग्रेस की विदाई तय है और भारतीय जनता पार्टी की सत्ता में वापसी सुनिश्चित है।