गांव में नहीं बनी सड़क, आने जाने में ग्रामीणों को होती है परेशानी, कलेक्टर से लगाई गई गुहार

Acn18.com/कोरबा में आज भी ऐसे कई गांव है जहां विकास की रौशनी नहीं पहुंच सकी है। सड़क सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं की मार झेल रहे ग्रामीण खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत बिंझरा का अश्रित ग्राम तिरखुटट्ी की भी यही कहानी है जहां सड़क नहीं होने से लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वर्ष 1920 से यह गांव अस्तीत्व में आया है लेकिन आज तक सड़क की सौगात यहां के ग्रामीणों को नहीं मिली। जनप्रतिनिधीयों से कई बार शिकायत करने के बाद भी जब बात नहीं बनी तब ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांगो को पूरा करने का आग्रह किया।