45 शिक्षको का कटेगा वेतन, शिक्षा विभाग की बड़ी कार्यवाही

Acn18.com/स्कूल से अनुपस्थित रहने वाले 45 शिक्षकों पर शिक्षा विभाग में कार्रवाई करते हुए 1 दिन का वेतन काटने के आदेश जारी किए हैं । यह सभी शिक्षक कार्यालीन समय में स्कूल से नदारद थे।

स्कूल में अनुपस्थित रहने वाले 45 शिक्षकों पर शिक्षा विभाग की गाज गिरी है। यह सभी शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के बजाय स्कूल से नदारद थे । बताया जा रहा है कि बलौदा विकासखंड के 15, नवागढ़ से 6, अकलतरा से 10, पामगढ़ से 6 और बमनीडीह से 8 शिक्षक स्कूली समय पर अनुपस्थित थे । जिन पर 1 दिन के वेतन काटने की कार्रवाई जिला शिक्षा अधिकारी ने की है।

शिक्षा विभाग के द्वारा की गई इस कार्रवाई से सरकारी विद्यालयों में अध्यापन कराने वाले शिक्षकों में हड़कंप मची हुई है। इस कार्रवाई से संदेश दिया गया है कि अगर शिक्षक सरकार से वेतन प्राप्त कर रहे हैं तो उन्हें शेड्यूल के अंतर्गत संस्थाओं में कर्तव्य का निर्वहन भी करना होगा।