spot_img

निगम की टीम के साथ जमकर झूमाझटकी:पुजारी ने कहा- मवेशियों को नहीं मुझे बांध कर ले जाओ, बीच सड़क मचाया बवाल

Must Read

Acn18.com/बिलासपुर में आवारा मवेशियों को पकड़ने निकली अतिक्रमण विभाग की टीम के साथ एक पुजारी ने जमकर विवाद कर धक्कामुक्की कर दी। जीडीसी कॉलेज स्थित शीतला मंदिर के पुजारी ने गायों को बांध कर ले जाने का विरोध किया। वो कहने लगा कि निगम वाले गायों को फांसी लगा देते हैं। इस पर टीम को वहां पुलिस बुलानी पड़ी। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण विभाग ने 85 मवेशियों को पकड़ा।

- Advertisement -

आयुक्त कुणाल दुदावत के निर्देश पर शहर की सड़कों पर आवारा घूम रहे मवेशी पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया गया है। बुधवार को अतिक्रमण विभाग की टीम हाईकोर्ट रोड के साथ शहर के अलग-अलग जगहों पर घूम रहे मवेशियों को पकड़कर गोठान में शिफ्ट किया। टीम जब जीडीसी कॉलेज स्थित शीतला मंदिर के पास पहुंची, तब वहां मंदिर के पुजारी ने गायों को सड़क पर छोड़ दिया था।

टीम ने गायों को वाहन में डालने के लिए बांधा तो उन्हें देखकर पुजारी मनीष पांडेय आ गया और विवाद करने लगा। उन्होंने निगम कर्मियों को रोकते हुए धक्कामुक्की और झूमाझटकी शुरू कर दी। विवाद को देखते हुए निगमकर्मियों को पुलिस बुलाना पड़ा, जिसके बाद मवेशियों को बांधकर गौठान भेजा गया।

पुजारी को दिया गया था नोटिस
निगम के अफसरों ने बताया कि इससे पहले भी पुजारी मनीष पांडेय को मंदिर परिसर से मवेशी नहीं रखने की चेतावनी दी गई थी। इसके लिए उन्हें नोटिस देकर मवेशियों को हटाने के लिए कहा गया था। लेकिन, इसके बाद भी पुजारी नहीं माना और मवेशियों को रखा रहा।
गौ सेवकों को बुलाकर मचाया हंगामा
इस कार्रवाई के दौरान मंदिर का पुजारी मनीष पांडेय गौ सेवकों को बुला लिया। फिर निगम की टीम और पुजारी के बीच खींचतान भी हुई। इसके बाद पुलिस टीम को बुलाकर कार्रवाई की गई। उस समय तक पुजारी के साथ अन्य गौ सेवक भी मौके पर पहुंच गए और जमकर हंगामा मचाने लगे।
377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

संजीवनी की कमी थी एम्बुलेंस में, प्रसूता सहित 2 नवजात की थमी सांसें, कलई खुली स्वास्थ्य प्रबन्धन की

acn18.com/ । कोरबा जिले के ग्रामीण इलाकों में सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं की कलई फिर से खुल गई है। एंबुलेंस...

More Articles Like This

- Advertisement -