spot_img

9 सूत्रीय समस्याओं को लेकर किया जाएगा आंदोलन, ननकीराम का आरोप- बिना मुआवजा दिए तोड़फोड़ की कार्रवाई

Must Read

Acn18.com/पूर्व गृहमंत्री और रामपुर क्षेत्र के भाजपा विधायक ननकीराम कंवर ने एक बार फिर आरोप लगाया कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा कई लोगों को बिना मुआवजा दिए ही तोड़फोड़ की कार्रवाई कराई जा रही थी जो हमारे आंदोलन के बाद रुक गई। 9 मांगों को लेकर जल्द ही चरणबद्ध रूप से आंदोलन किया जाएगा। सभी लोग इसमें हमारे साथ हैं।

- Advertisement -

पंडित दीनदयाल कुंज जिला भाजपा कार्यालय में बुधवार को मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व गृह मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता ननकीराम कंवर ने बताया कि खास तौर पर नो मांगों के संदर्भ में हमने चक्का जाम की योजना बनाई है। क्रमिक रूप से इसे किया जाना प्रस्तावित है।

ननकीराम कंवर ने बताया कि कोरबा चांपा नेशनल हाईवे के निर्माण के दौरान कई प्रकार से मनमानी की जा रही है और इसमें ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा है । अनेक मामलों में मुआवजा का भुगतान किए बिना ही लोगों के मकान दुकान और अन्य संपत्ति को तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है। हमने इसका विरोध किया था, जिसके बाद कार्रवाई को रोकना पड़ा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

महापौर ने बालको प्रबंधन को लिखा पत्र,बकाया कर भुगतान के दिए निर्देश

Acn18.com/नगर निगम कोरबा की महापौर संजू देवी राजपूत ने बालको प्रबंधन को पत्र जारी कर संपत्तिकर,समेकित कर सहित अन्य...

More Articles Like This

- Advertisement -