रिश्वतखोर महिला पटवारी निलंबित:दस्तावेज पर साइन करने के लिए मांगे थे 10 हजार रुपए, रिश्वत मांगने का ऑडियो हुआ था वायरल

Acn18.com/कोरिया जिले में रिश्वत मांगने वाली महिला पटवारी पर एक्शन लिया गया है। कलेक्टर विनय लंगेह से हुई शिकायत के बाद पटवारी द्रौपदी सिंह को निलंबित कर दिया गया है। बैकुंठपुर एसडीएम अंकिता सोम की ओर से निलंबन का आदेश जारी किया गया है। 10 दिन पहले रिश्वत मांगने का ऑडियो भी वायरल हुआ था।

पूरा मामला कोरिया जिले के पोड़ी बचरा इलाके का है। जहां वायरल ऑडियो में महिला पटवारी 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगते सुनाई दे रही थी। रकम नहीं देने पर महिला पटवारी द्रौपदी सिंह ने दस्तावेजों पर साइन नहीं किया।

कलेक्टर से हुई थी शिकायत

पीड़ित किसान विकास साहू के मुताबिक, पूरा मामला 2 जुलाई का है, जब चौहद्दी बनाने के एवज में महिला पटवारी ने 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत कलेक्टर से की गई। 2 जुलाई को महिला पटवारी के रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल हुआ था। मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर विनय लंगेह ने SDM बैकुंठपुर अंकिता सोम को जांच करने के निर्देश दिए थे। जांच में शिकायत सही पाए जाने परपोड़ी बचरा क्षेत्र के अमका की हल्का पटवारी द्रौपदी सिंह को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।

ये है पूरा मामला

कोरिया जिले में एक महिला पटवारी के रिश्वत मांगने का मामला सामने आया था। रिश्वत मांगने का ऑडियो भी वायरल हुआ। वायरल ऑडियो में एक महिला ये कहते हुए सुनाई पड़ रही है कि सब तो हम करते हैं, वकील क्या करता है, कम में तो नहीं हो पाएगा। दावा किया गया कि ये वायरल ऑडियो अमका क्षेत्र की हल्का पटवारी द्रौपदी सिंह का है। इस मामले की शिकायत अमका निवासी विकास साहू नाम के युवक ने कलेक्टर से भी की।

विकास ने बताया कि उसने जमीन का सीमांकन करवाया था, जिसे पटवारी ने कर भी दिया था। मगर दस्तावेज तैयार करने के बाद भी वह नहीं दे रही है। आरोप है कि महिला पटवारी पीड़ित से 10 हजार रुपए की मांग रही थी। इसके बाद ही हस्ताक्षर कर दस्तावेज देने की बात कह रही थी।

वायरल ऑडियो में क्या है, जानिए

युवक: मेरा वाला कर दीजिए ना मैम

पटवारी: कहां से होगा उतने में बताएं मुझे, मैंने जो बोला था, उसका क्या हुआ

युवक: मैम कर दीजिए ना

पटवारी: जब वकील इतना ले सकता है, बताओ वो क्या करके देता है

युवक: कर दीजिए साइन ना मैम

पटवारी: मेन काम तो हम करके देते हैं, मैं तो बना दी हूं, बोली थी दे दो हो जाएगा, नहीं दिए, अब उतने में नहीं हो पाएगा

युवक: करा दीजिए, फोन-पे कर दूंगा, कितना लेंगी, बता दीजिए

पटवारी: मैं तो बताई थी, क्या बोलना बार-बार

युवक: कितना 10 हजार, बताइए फोन-पे करा दे रहा हूं

पटवारी: मैं बताई थी, इतने में नहीं हो पाएगा

युवक: कर दीजिए ना, पैसे कम हैं, एक हजार है कैश, कर दे रहा हूं फोन-पे

पटवारी: निकालकर दे दीजिए, पोड़ी में निकल जाएगा, मैं फोन-पे नहीं चलाती, तुम निकालो मैं आकर ले लूंगा

युवक: बता दीजिए, कितना लेंगी

पटवारी: कुछ तो दो उसका, कुछ तो करो, आधा ही करो कुछ करो

युवक: बता दीजिए ना, मैं जितना हो रहा दे रहा हूं ना

पटवारी: अरे आप कुछ कम करके दीजिए ना, आप भी बोलिए ना

युवक: साइन कर दीजिए,

पटवारी: साइन नहीं करना रहता था नहीं बनाती इतना ना

युवक: अब साइन करने का एक हजार दे रहा हूं ना