Acn18.com/कोरबा, नए बस स्टैंड के पास संचसलित चाय टपरी में पिछली रात जमकर हंगामा हुआ। यहाँ चाय की आड़ में सिगरेट का उपयोग भी हो रहा था। जबकि इसके लिए किसी प्रकार के अनुमति सरकारी विभाग से नहीं ली गई थी। बताया गया कि रात को यहां पर पहुंचे लोगों ने सिगरेट के अलावा और भी नशे कर लिया और इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। आसपास से ही किसी ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी जिस पर सीएसईबी चौकी का स्टाफ पहुंचा। खबर के मुताबिक इस जगह कुछ अलग तरह से करवाई होने को लेकर हो हल्ला हुआ तो सीएसईबी चौकी पुलिस ने अगले दिन ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में तीन दुकानों पर कोटपा एक्ट की कार्रवाई की। ये सभी पान दुकान के संचालक है। अब सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या शहर में केवल इतनी ही दुकान है जहां पर कोटपा एक्ट की कार्रवाई हो सकते हैं और बाकी पान गुटखा की दुकाने आखिर सरकारी नियम के दायरे से कैसे बाहर है।