Acn18.com/जांजगीर जिले के पामगढ़ में तीन दलित युवकों के साथ मारपीट किए जाने का मामला तूल पकड़ चुका है। दो दर्जन से अधिक बदमाशों ने चंडीपारा राईस मिल के पास लाठी,डंडे से लैस होकर उनजी जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं चाकू से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। घटना की जानकारी होने पार समाज के लोग आक्रोशित हो गए और कार्रवाई करने की मांग को लेकर थाना पहुंचे।
जांजगीर जिले के पामगढ़ में 3 दलित युवकों पर हथियारों से लैस 2 दर्जनों से अधिक गुंडों ने हमला कर दिया, जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में समाज के लोग थाना पहुँच गए जहाँ थाना प्रभारी द्वारा आरोपियों के खिलाफ उचित कार्यवाही का आश्वासन देने के बाद मामला शांत हुआ। इस घटना को लेकर पामगढ़ के दलित समाज में काफी रोष है। देर रात आरोपियों के खिलाफ कई संगीन धारा लगाई गई साथ ही मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर और भी धारा जोड़ने की बात कही गई है। घायल युवकों में 2 पकरिया और 1 व्यास नगर का रहने है वहीं घटना को अंजाम देने वाले गुंडे पामगढ़ और आसपास रहने वाले है। मारपीट की घटना पामगढ़ के चंडीपारा राईस मिल के पास का घटी। व्यासनगर निवासी घायल युवक संजय कुर्रे ने बताया कि वह रिल्स बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट करता है, उसी रिल्स पर कुछ दिन पहले कॉमेंट्स में कुछ युवकों से उसका सोशल मीडिया में ही विवाद हुआ था। इस बीच संजय अपने दो दोस्त पकरिया निवासी रामभरोस सारथी और सूरज दांडेकर के साथ राइस मिल के पास था तभी वे गुंडे बाइकों में सवार होकर आए और चाकू,बेल्ट,रॉड और स्टिक से तीनो युवकों हमला कर दिया। पीड़ितों ने घटना में शामिल कुछ लोगों की पहचान कर ली है जिसके आधार पर अब पुलिस उन युवकों तलाश कर रही है बताया जा रहा है कि हमलावर सभी युवक पामगढ़ के आसपास के है।
इस घटना के बाद सतनामी समाज में रोष व्याप्त है। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में समाज के लोग थाना पहुंचे जहाँ थाना प्रभारी के त्वरित कार्यवाही और सगीन धाराएं लगाने के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए। जिस तरह से आरोपियों द्वारा सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम दिया गया है उसे लेकर दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही नहीं की गई तो समाज ने उग्र आन्दोलन करने की चेतावनी दी है।