spot_img

युवा कांग्रेस जिला कोरबा ने बिजली विभाग ग्रामीण के खिलाफ सौपा पत्र, पोड़ी क्षेत्र के ग्रामीण इलाको में बिजली व्यवस्था दूरस्थ करने की मांग, 7 दिवस में मांग पूर्ण न होने पर NH गुरसिया में चक्काजाम करने की चेतावनी

Must Read

Acn18.com/युवा कांग्रेस जिला कोरबा द्वारा पोड़ी क्षेत्र के ग्राम बंजारी,मड़ई, रिगनिया,सरभोका क्षेत्र में व्याप्त बदहाल बिजली व्यवस्था एव पदस्थ सहायक अभियंता के मनमानी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए ग्रामीणों के साथ मिलकर जमकर नारेबाजी करते हुए कार्यपालन अभियंता को पत्र सौंपा एव उचित कार्यवाही की मांग की गई 7 दिवस के भीतर कार्यवाही न होने की दशा में NH गुरसिया के समीप चक्काजाम करने का आह्वान किया गया है

- Advertisement -

इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला महासचिव मधुसूदन दास ने कहा की –ग्रामीण क्षेत्र में बिजली व्यवस्था पूर्ण रूप से बदहाली की जिंदगी जी रहा है ग्राम पंचायत बंजारी, मड़ई,रिंगनिया , सरभोका मड़ई का आश्रित ग्राम भुडू पानी कोडवारी, कठमोरगा, बूका

बंजारी का आश्रित ग्राम रापर पारा, गांधीनगर,रिंगनिया का आश्रित ग्राम छाता पखना में बिजली व्यवस्था पूरी तरीके से फेल है 15 दिन से 15 मिनट आधा घण्टा ही बिजली रहता है आखिर ये कैसी वयवस्था है आपकी बरसात का समय है गाहे बगाहे जहरीले जीव जंतु का अंधेरे में विचरण बढ़ रहा है साथ ही साथ अगर कहि बिजली विभाग के लापरवाही की शिकायत किया जाए तो आपके अधिकारी सहायक अभियंता दिनेश पालके के द्वारा शिकायतकर्ता के ऊपर झूठा अपराध पंजीबद्ध करने या बिजली विभाग के कर्मचारियों के यहां भेज कर भोले भाले ग्रामीणों को डराया धमकाया जा रहा है एक तरफ़ आपकी व्यवस्था ऐसे ही खत्म स्थिति में उसके ऊपर से आपका ये अधिकारी हम आपसे यह मांग करते है की मामले को त्वरित रूप से संज्ञान में लेकर बिजली व्यवस्था को दूरस्थ किया जाए एव सहायक अभियंता दिनेश पालके को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए.

अन्यथा युवा कांग्रेस 7 दिवस के पश्चात NH पर गुरसिया के समीप चक्काजाम करेगी जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी.

इस अवसर पर प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष शिवनंदन कुजूर,महासचिव विनोद उर्रे,मुकेश सिंह उसरवर्षे, हर्ष साहू, सरपंच चंद्रपाल आर्मो, निर्मल सिंह बिंझवार, छोटू खान, सुनील वैष्णव, अमर साहू, रामानुज कौशिक, मनीष मिंज, समर सोनी, रमेश यादव,रामायण सोनी, राकेश राजवाड़े, बबलू लकड़ा, राजेष राजवाड़े, दलित यादव, राजेश त्रिवेदी, अमित यादव, बुधवार दास महन्त, धन्नजय, ललित सिन्द्राम, और अनेक युवा कांग्रेसी उपस्थित थे.

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

नाबालिग परिवार के हवाले, चार दिन से अस्पताल के आसपास देखी जा रही नाबालिग परिजनों के सुपुर्द, सिविल लाइन पुलिस ने पूछताछ...

acn18.com/  कोरबा की सिविल लाइन पुलिस ने उसे नाबालिग को पताशाजी के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है...

More Articles Like This

- Advertisement -