रायपुर/कवर्धा. आज सावन मास का पहला सोमवार है. देश समेत प्रदेशभर में भगवान शिव की उपासना की जा रही है. मंदिरों में सुबह से भक्त पहुंच रहे हैं. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के खजुराहो के नाम से मशहूर भोमरदेव मंदिर में भी सुबह से श्रद्धालुओं का तांत लगा है. सुबह 5 बजे भगवान भोलेनाथ की भस्म आरती की गई. आज से भोरमदेव पदयात्रा की भी शुरुआत हो गई है. शहर के पंचमुखी बूढ़ा महादेव मंदिर से भोरमदेव तक पद यात्रा निकलेगी, जहां भोरमदेव मंदिर पहुंचकर भक्त जलाभिषेक करेंगे. पदयात्रा में जिला कलेक्टर, एसपी, एसडीएम और जिला प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे, इसे लेकर जिला प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है. सावन सोमवार को लेकर शिव भगतो में उत्साह देखा जा रहा है. पूरा जिला ओम नमः शिवाय के जयघोष से गूंज रहा है.
More Articles Like This
- Advertisement -