Acn18.com/बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ग्राम बगईनार में मुआवजा नहीं मिलने से परेशान युवक बिजली के हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया। युवक के परिजनों ने उसे समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन वो नीचे नहीं उतरा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर युवक को टावर ने नीचे उतारा। मामला बलंगी चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, बलंगी चौकी अंतर्गत ग्राम बगईनार में पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के टावर में मेंटेनेंस का काम चल रहा था। इसी बीच गांव का ही सत्येंद्र सिंह अचानक टावर पर चढ़ गया, इससे हड़कंप मच गया। सूचना पर एसडीओपी अभिषेक झा और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।
टावर पर चढ़े युवक ने कहा कि उसकी जमीन पर लगाए गए टावर का अब तक मुआवजा नहीं मिला है। वह उत्तर प्रदेश के विंध्यनगर स्थित कंपनी के ऑफिस में अपना मुआवजा लेने गया था, लेकिन वहां कहा गया कि आप नागपुर महाराष्ट्र में जाइए, वहीं मुआवजा मिलेगा। युवक ने कहा कि वह गरीब व्यक्ति है, वह उतनी दूर कहां से जा पाएगा। उसने कहा कि इसी से परेशान होकर वो बिजली के हाईटेंशन टावर पर चढ़ गया।
जब युवक ने टावर पर चढ़ना शुरू किया, तो उसके घरवाले नीचे ही थे। वे उसे टावर पर चढ़ने से मना करते रहे, लेकिन युवक नहीं माना और धीरे-धीरे वो टावर के ऊपरी हिस्से तक जा पहुंचा।
एसडीओपी ने दिया आश्वासन तब जाकर उतरा
मौके पर पहुंचे वाड्रफनगर एसडीओपी अभिषेक झा ने उसे आश्वस्त किया कि शनिवार को जमीन की जांच करने के बाद मुआवजा राशि देने की प्रक्रिया की जाएगी। इसके बाद युवक टावर से नीचे उतरा।