Acn18.com/प्रयागराज के चर्चित ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या विवाद के बाद यूपी के अलग-अलग जिलों से अब ऐसे और मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार को कानपुर देहात से पत्नी की नौकरी लगने के बाद पति को छोड़ने का मामला सामने आया था। वहीं अब अमेठी से भी ऐसा केस सामने आया है। जहां पर पत्नी पर शादी के बाद नौकरी लगने पर पति से अलग होने का आरोप लगा है।
ढाई साल से मैं बहुत परेशान हूं- सुशील
पति सुशील का आरोप है कि साल 2021 में उसकी पत्नी की नौकरी लग गई थी। वो अमेठी के सैनिक स्कूल में नर्स बन गई थी। जिसके बाद से उसकी पत्नी कभी उससे नहीं मिली। यहां तक की मैं अपनी 5 साल की बेटी को देखने के लिए तरस रहा हूं लेकिन मेरी पत्नी मुझे उसका चेहरा तक नहीं देखने देती है।
मैं लगभग ढाई साल से बहुत ज्यादा परेशान हूं। मेरी पत्नी को स्कूल का ही एक शिक्षक अपने जाल में फंसाया हुआ है। वो उससे शादी करने की बात कह कर मेरा घर तुड़वा रहा है। पति ने थाना दिवस पर एसपी-डीएम से मिलकर मामले की शिकायत की है।
पत्नी ने पति से बताया जान का खतरा
वहीं पत्नी रिया (बदला हुआ नाम) का कहना है कि वो अपने पति से तलाक ले रही है। इसके लिए उसने कोर्ट में याचिका भी डाली है। उसको अपने पति से जान से खतरा है। वो उससे इसलिए नहीं मिल रही है। ये मामला अमेठी के रामगंज कौहार स्थित सैनिक स्कूल का है।
साल 2013 में हुई थी दोनों की शादी
बता दें, सुशील और रिया दोनों मध्यप्रदेश के रीवा के रहने वाले हैं। दोनों ने साथ में इंटर तक की पढ़ाई में रीवा में की है। दोनों की शादी साल 2013 में इंटर में ही हो गई थी। साल 2021 में रिया की नौकरी अमेठी के सैनिक स्कूल में लग गई थी। जिसके बाद से वो अमेठी में ही अपनी बेटी के साथ रह रही है। रिया सैनिक स्कूल में बने आवास में ही रहती है। उसने स्कूल की ओर से अपने पति के लिए एक लेटर भी जारी किया है। जिसमें साफ लिखा हुआ है कि सुशील अपनी पत्नी और बेटी से मिल नहीं सकते हैं।
अब पढ़िए पीड़ित पति सुशील की बात-
सुशील का कहना है, साल 2013 में जब उसकी शादी रिया से हुई थी। तब वो संविदा कर्मचारी था। उसको बहुत ज्यादा सैलरी नहीं मिलती थी। लेकिन रिया के अंदर पढ़ाई की ललक देखकर मैंने उसको आगे पढ़ाया। उसका एडमीशन नर्सिंग स्कूल में करवाया। हमेशा उसका साथ दिया, घर के सारे काम देखता। हमारी बेटी हुई तो उसकी देखभाल भी मैं ही करता था। रिया को पढ़ाई के बीच में डिस्टर्ब नहीं करता था।
लेकिन जब साल 2021 में उसकी नौकरी लगी तो वो मुझे भूल गई। मैं उससे और अपनी बेटी से मिलने के लिए स्कूल के बाहर भटकता रहता हूं लेकिन मुझे अंदर नहीं जाने दिया जाता क्योंकि मेरी पत्नी ने मुझे अंदर भेजने से मना कर रखा है। मैं अपनी बेटी को देख नहीं सकता। 2 साल से मैं उसकी झलक के लिए तरस रहा हूं।
“घर चलाने तक के पैसे नहीं बचे हैं मेरे पास”
मेरी पत्नी उसी स्कूल में पढ़ाने वाले एक शिक्षक के संपर्क में है। मुझे बताया गया है कि वो दोनों शादी करने वाले हैं। उस शिक्षक की वजह से बर्बाद हुआ जा रहा हूं। मेरा घर टूट रहा है। मेरी मदद की जाए। बार-बार रीवा से अमेठी आने की वजह से मेरी नौकरी भी चली गई है। मैं बेरोजगार हो गया हूं। घर चलाने तक के पैसे नहीं बचे हैं मेरे पास। मैं बहुत ज्यादा परेशान हूं।
शिकायती पत्र मिलते ही कार्रवाई होगी- एसपी
इस पूरे मामले पर अमेठी के एसपी इलामारन ने कहा, पति ने थाना दिवस पर शिकायत की है लेकिन अभी शिकायती पत्र नहीं मिला है। जैसे ही शिकायती पत्र प्राप्त होता है, मामले की जांच की जाएगी। जब पति शिकायत करने आया था उस समय मैं शनिवार को थाना दिवस में मौजूद था।