Acn18.com/बिलासपुर डीआरएम का इन दिनों कोरबा प्रवास कुछ अधिक ही हो रहा है. इसका कारण है रेलवे की आमदनी में वृद्धि को लेकर होने वाले प्रयास पर दृष्टि रखना. डीआरएम आते हैं कुसमंदा, गेवरा,दीपका जाते हैं,रेलवे साइडिंग का अवलोकन करते हैं,होने वाले काम में लगे ठेकेदारों व अधिकारियों से चर्चा कर वापस लौट जाते हैं. इसी दरमियान कभी-कभी उनकी आम और खास लोगों से भी मुलाकात हो जाती है. कोरबा ट्रक एंड ट्रेलर आनर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने भी डीआरएम को पकड़ लिया. रेल यात्रा करने वालों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. डीआरएम ने बताया कि वे अभी कुछ दिन पहले ही बिलासपुर में पदस्थ हुए हैं. इसलिए वे कोरबा के रेल यात्रियों की समस्याओं से ज्यादा अवगत नहीं है. उन्होंने कहा कि जो भी समस्याएं हैं उसके निराकरण के बाबत अधिकारियों से चर्चा करने के बाद उसके समाधान का प्रयास किया जाएगा. सुबोध सिंह ने आमजन को होने वाली समस्याओं का हवाला देते हुए रेलवे अंडर ब्रिज की मांग भी डीआरएम के समक्ष रखी. डीआरएम ने आश्वस्त किया कि अधिकारियों से बातचीत कर सकारात्मक कदमअवश्य उठाएंगे .