spot_img

एनटीपीसी कोरबा सीएसआर, मैत्री महिला मंडल और अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन द्वारा रिटेल सेल्स एक्जीक्यूटिव बैच का समापन समारोह

Must Read

Acn18.com/रिटेल सेल्स एक्जीक्यूटिव (retail sales executive) बैच का कार्यक्रम एनटीपीसी सीएसआर के अंतर्गत ACF SEDI के द्वारा चलाया गया। यह ट्रैनिग प्रोग्राम रोजगार उन्मुख है, जिसमे सभी प्रशिक्षणार्थी को सेल्स एसोसिएट का कार्य सिखाया जाता है एवं ट्रेनिंग पश्चात् उन्हें रोजगार के अवसर भी प्रदान किये जाते है जो रिटेल प्रतिष्ठित कंपनियां जैसे रिलायंस, टाटा इंटरप्राइजेज, विशाल मेगा मार्ट , फ़्लिपकार्ट, जैसे जगहों में रोज़गार भी उपलब्ध कराया जाता है ।

- Advertisement -

प्रशिक्षण में सेल्स एसोसिएट की ट्रेनिंग के साथ साथ व्यक्तित्व विकास (personality development) का अनुबाव तथा ज्ञात भी किया जाता है। जिसमे इंटरव्यू स्किल्स/ साक्षात्कार कौशल आदि के बारे में भी बताया जाता है।

05 जुलाई 2023 के समापन समारोह में सभी युवतियों को एनएसडीसी (NSDC) प्रमाणित सर्टिफिके एवं फिलिपकार्ट कंपनी में वीजयवाड़ा में जॉब के ऑफर लेटर/ काम का प्रस्ताव पत्र भी प्रदान किया गए।

समारोह में मैत्री महिला मंडल की अध्यक्षा राव एवं अन्य सदस्य शामिल थे। एनटीपीसी सीएसआर शशांक छाजेड एवं सीएसआर टीम के अन्य सदस्य आधिकारी शामिल थे । अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के जोनल मैनेजर मिथुन कुमार पालीवाल अपनी टीम के साथ मौजूद थे।

सभी ने ट्रेनीज को बधाई दी और सेल्फ डिपेंड होने के लिया प्रेरित किया।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने बिलासपुर में ’श्री रामसेतु मार्ग’ का किया लोकार्पण*

Acn18.com रायपुर, 23 नवंबर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने शनिवार की शाम बिलासपुर के रिवर व्यू पर बने श्री...

More Articles Like This

- Advertisement -