Acn18.com/मरम्मत के नाम पर घंटो-घंटो तक बिजली कटौती करने के बाद भी शहर की विद्युत वितरण व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही। जहां तहां बिजल के तार टूटकर गिरने के कारण लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही कुछ बीती रात वीआईपी मार्ग बुधवारी में देखने को मिला जहां 11 केवी की लाईन टूटकर सड़क पर गिर गई। करंट प्रवाहित तार की चपेट में आकर कोई हादसे का शिकार न हो इसे देखते हुए जागरुक युवाओं ने सड़क पर आना जाना कर रहे लोगों को सतर्क किया।
कोरबा शहर में विद्युत वितरण विभाग की लापरवाह कार्यप्रणाली ने लोगों को त्रस्त कर रखा है।उर्जाधानी होने के बाद लोगों को आए दिन बिजली संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मरम्मत के नाम पर कई घंटे बिजली गुल करने के बाद भी लोगों की समस्याएं हल नहीं हो पा रही है। सामान्य मौसम होने के बाद बिजली के तार जहां तहां टूटकर गिर रहे हैं जिससे लोगों को घंटो परेशान होना पड़ रहा है। पिछली रात बुधवारी स्थित वीआईपी मार्ग पर ऐसा ही कुछ हुआ जहां 11 केवी की लाईन टूटकर सड़क पर गिर पड़ी जिससे बुधवारी ईलाका अंधेरे में डूब गया। चलती लाईन की चपेट में आकर कोई हादसे का शिकार न हो इस बात को लेकर युवाओं की भीड़ मौके पर ही जमी रहे और सड़क से आना जाना कर रहे लोगों को सावधान करते रहे। सूचना देने के बाद घंटो बाद वितरण विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और आवश्यक मरम्मत कार्य को पूरा किया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने वितरण कंपनी को जमकर कोसा।
बरसात के समय तो बूंदा-बांदी शुरु होने के साथ ही विभाग बिजली गुल कर देता है लेकिन सामान्य मौसम में भी इस तरह की स्थिती पैदा होना काफी हास्यास्पद रहता है। कोरबा शहर में आए दिन इस तरह के वाकये होते रहते हैं जिससे लोगों को जीना मुहाल हो गया है। बिजली वसूली को लेकर विभाग हर तरह के हथकंड अपनाता है लेकिन लोगों को सुविधाएं देने के मामले में फिसड्डी साबित हो रहा है।