Acn18.com/बालोद जिले के ग्राम खुर्सीपार में शासकीय प्राथमिक शाला का पालकों और बच्चों ने बहिष्कार कर दिया है। स्कूल में केवल शिक्षक ही बैठे नजर आए। सरपंच रोहित कुमार ठाकुर ने बताया कि हम लंबे समय से शिक्षक की मांग कर रहे हैं, जो अब तक पूरी नहीं हुई।
सरपंच रोहित कुमार ठाकुर ने बताया कि 74 बच्चों के लिए यहां पर केवल 2 शिक्षक हैं। वहीं शिक्षा का स्तर भी गिरता जा रहा है, क्योंकि 2 शिक्षक ही सभी विषयों को नहीं पढ़ा सकते। साथ ही सभी कक्षाओं को पढ़ा सकना भी उनके लिए मुश्किल है, जिसका बुरा असर पढ़ाई पर पड़ रहा है। सरपंच ने बताया कि जब तक शिक्षकों की कमी पूरी नहीं हो जाती, तब तक बच्चे स्कूल नहीं जाएंगे। मंगलवार को भी स्कूल में सन्नाटा पसरा रहा और टेबल-कुर्सियां खाली रहीं।
बच्चों की दर्ज संख्या 74
प्राथमिक शाला खुर्सीपार की शिक्षिका ने बताया कि स्कूल में बच्चों की दर्ज संख्या 74 है और 3 शिक्षक पदस्थ थे, जिनमें से एक शिक्षक को दूसरी जगह अटैच किया गया है। वहीं एक पुरुष शिक्षक हैं, जो पैरालाइज हैं। वहीं पालकों ने बताया कि स्कूल में जब तक पर्याप्त शिक्षक नहीं होंगे, तब तक शाला का बहिष्कार किया जाएगा।
गिर रहा शिक्षा का स्तर
सरपंच ने बताया कि विद्यालय में वर्तमान में 2 शिक्षक हैं, एक तो पैरालाइज हैं और दूसरी एक शिक्षिका जो प्रधानपाठक का सारा काम करती हैं। वे दस्तावेज बनाने में ही व्यस्त रहती हैं, इस तरह बच्चों को पढ़ाने वाला कोई नहीं, इसलिए भले हम बच्चों को घर में रखेंगे, लेकिन विद्यालय नहीं भेजेंगे।