दलाई लामा को छत्तीसगढ़ आने का न्योता:सीएम भूपेश ने भिजवाया राजकीय गमछा, वर्ल्ड बुद्धिस्ट मीटिंग में हो सकते हैं शामिल

Acn18.com/मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर और पाटन में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। तय दौरे के मुताबिक सुबह 11.10 बजे से शहीद स्मारक भवन रायपुर में आर्य समाज के प्रांतीय महासम्मेलन और ज्ञान ज्योति पर्व कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 12.10 बजे से छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ द्वारा टिकरापारा स्थित भामाशाह साहू छात्रावास परिसर में नवनिर्मित अर्जुन सदन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री दोपहर 3.10 बजे पुलिस परेड ग्राउण्ड रायपुर से हेलीकॉप्टर से पाटन जाएंगे और वहां छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज के सामाजिक सम्मेलन में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री पाटन से हेलीकॉप्टर से 4.50 बजे रायपुर लौट आएंगे।

मुख्यमंत्री ने दलाई लामा को दिया छत्तीसगढ़ आने का न्यौता
सीएम भूपेश बघेल ने बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा को छत्तीसगढ़ आने का न्यौता दिया है। सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सतीश जग्गी ने शनिवार को धर्मशाला पहुंचकर दलाई लामा से सौजन्य मुलाकात की और उन्हें मुख्यमंत्री की ओर से छत्तीसगढ़ आने का न्यौता दिया। जग्गी ने इस मौके पर दलाईलामा को छत्तीसगढ़ राज्य के राज्यकीय गमछा और स्मृति चिन्ह भेंट किया।

धर्मशाला में दलाई लामा से भेंट के दौरान सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जग्गी ने सीएम भूपेश को बताया कि बौद्ध विरासत सिरपुर को विकसित करने के साथ वर्ल्ड हेरिटेज के रूप में स्थापित किया जा सकता है। जग्गी ने दलाई लामा को बताया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें गुरूग्राम सिरपुर में 6 से 9 सितंबर 2023 को आयोजित होने वाले वर्ल्ड बुद्धिस्ट मीटिंग में आमंत्रित किया है।

बता दें कि अंतराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर सिरपुर अपनी ऐतिहासिक और पुरातात्विक महत्ता के कारण आकर्षण का केंद्र हैं। यह पांचवी से आठवीं शताब्दी के मध्य दक्षिण कोसल की राजधानी थी। यह स्थल पवित्र महानदी के किनारे पर बसा हुआ हैं। सिरपुर में सांस्कृतिक और वास्तुकौशल की कला का अनुपम संग्रह हैं और यहां प्रदेश में अब तक का सबसे बड़ा बौद्ध स्थल मिला है।