Acn18.com/बिलासपुर जिले की तारबहार पुलिस ने आॅनलाईन सट्टे के एक बड़े कारोबार का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलताई पाई है। आरोपियों के पास से पुलिस ने करोड़ों की सट्टी-पट्टी जप्त करते हुए लाखों रुपयों की नकदी बरामद की है जबकि 275 से अधिक बैंक खातों को होल्ड कर 12 करोड़ 30 लाख रुपयों को सीज किया है। पुलिस ने बताया,कि सटोरी महादेव बुक और अन्ना रेड्डी एप के जरिए सट्टे के पूरे कारोबार को फैलाकर रखा था। आरोपी बैंक कर्मचारियों के साथ मिलकर ट्रेडिंग का बहाना बनाकर लोगों के बैंक खाता खुलवाते थे और उन्हीं के माध्यम से सट्टे की राशि का आदान प्रदान करते थे। मामले में गिरफ्तार एक आरोपी जहां बैंगलौर का रहने वाला है वहीं तीन आरोपी बिलासपुर के सरकंडा के निवासी है जिनके पास से पुलिस ने दस लाख रुपए नकदी रकम, तीस नग मोबाईल, दस नग लैपटाॅप,दस नए एटीएम जप्त किया है और बैंक खातों में 12 करोड़ 30 लाख रुपयों को सीज कर दिया है।