Acn18.com/कोरबा, कुसमुंडा पुलिस ने दीपक दास महंत को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है जिसने नौकरी लगाने के नाम पर कई लोगों को 3 लाख 67 हजार की चपत लगाई। कुसमुंडा टीआई कृष्ण कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपी दीपक दास महंत के द्वारा लोगों को सोसाइटी में नौकरी लगाने के नाम पर झांसा दिया गया और नेट से फार्म डाउनलोड कर लोगों के नाम दर्ज किए गए। दीपक दास ने सहकारी सेवा समिति का सीन चोरी-छिपे निकालकर कई फार्म में लगाएं और काल्पनिक हस्ताक्षर करते हुए 5 से 8 लोगों से 3.67 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। एक अन्य घटनाक्रम में दीपक ने परिचित के दोस्त से मिलकर उसके पिता को लोन दिलाने का झांसा दिया और उसका पासबुक, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड एवं लिंक मोबाइल के साथ साथ इसका पासवर्ड भी बड़े शातिर तरीके से हासिल कर लिया। इस मामले में 11 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई। बताया गया कि दीपक दास 1 वर्ष से अधिक समय से लोगों और पुलिस से आंख मिचोली करते हुए फरार था जिसकी पतासाजी के लिए कोशिश की जा रही थी। आखिरकार उसे सिवनी चाम्पा से गिरफ्तार किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई में प्रमुख रूप से कुसमुंडा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा, एएसआई भानु प्रसाद कुर्रे, हेड कांस्टेबल राज नारायण सिंह, हेड कांस्टेबल चंद्रशेखर और नरेंद्र पाटनवार की प्रमुख भूमिका रही।