Acn18.com/दुर्ग पुलिस ने एक बार फिर ऑनलाइन सट्टा पर अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। पिछले 3 दिन के भीतर पुलिस ने लगातार तीन अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी करके 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जामुल क्षेत्र में 5 लोगों की गिरफ्तारी के बाद दुर्ग की साइबर यूनिट और बिलासपुर पुलिस ने मिलकर बिलासपुर के राजकिशोर नगर सरकंडा में दो पैनल चलाते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही दुर्ग पुलिस की एक अन्य टीम ने विशाखा पट्टनम में कार्रवाई कर पैनल चलाने वाले 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। दुर्ग पुलिस को ऑनलाइन सट्टा के पैनल चलाने वाले आरोपियों की जानकारी जामुल में सट्टा चलाने वाले कुछ नए लड़कों से मिली। पुलिस ने यहां से 5 लोगों को गिरफ्तार किया था। सभी लड़कों ने बताया कि वो एक आदमी के लिए नौकरी करते हैं। उन्हीं के जरिए पुलिस को जानकारी मिली कि उनका बॉस बिलासपुर के सरकंडा में भी फ्लैट लेकर 2 और पैनल चला रहा है। इसके बाद दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा ने बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह से बात की। दोनों एसपी ने मिलकर एक संयुक्त टीम का गठन किया। दुर्ग से एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक संतोष मिश्रा और जामुल थाना प्रभारी याकूब मेनन के नेतृत्व में विशेष टीम बिलासपुर के राजकिशोर नगर पहुंची। वहां एक किराये के मकान में दबिश देकर ऑन-लाईन सट्टा के दो बड़े ब्रांच को नष्ट किया।
पुलिस ने यहां से 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 4 लैपटॉप, 23 मोबाईल, एटीएम कार्ड, चेकबुक और करोड़ों रुपए के लेनदेन के दस्तावेज जप्त किए गए हैं। पुलिस ने यहां से शैलेन्द्र सिंह (27 साल) निवासी शांति नगर स्ट्रीट नम्बर 21 सुपेला भिलाई, जसवंत सिंह (32 साल) निवासी शांति नगर सुपेला भिलाई, रोशन सिंह (28 साल) निवासी क्वा.नं. 18 जी सेक्टर 04 स्ट्रीट 32 भिलाई, नीलेश कुमार (19 साल) निवासी ग्राम सोनहट जिला कोरिया, मनीष टारोन (34 साल) निवासी एमआईजी 1/125 भिलाई, भूपेन्द्र कुमार (22 साल) निवासी क्वा.नं.21 स्ट्रीट 01 ब्लॉक 2 सेक्टर 05 भिलाई, दीपक सिंह (27 साल) निवासी ग्राम इदरीशपुर जिला बागपत उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।
एक और बड़े ब्रांच का पर्दाफाश, विशाखा पट्टनम में कार्रवाई
दुर्ग पुलिस ने विशाखा पट्टनम में कार्रवाई करते हुए तीसरे ब्रांच का भी पर्दाफाश किया है। पुलिस ने यहां से बड़े पैमाने पर लैपटॉप, एटीएम, डेविड कार्ड, बहीखाता जब्त कर 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि वो सोमवार को इस मामले का खुलासा करेगी।