Acn18.com/कोरबा की दर्री पुलिस ने दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने एनटीपीसी काॅलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति से करीब 33 लाख रुपयों की भारी भरकम राशि की ठगी कर ली। ठगों ने पीड़ित को क्रिप्टो करंसी मार्केट हायपर एंड कंपनी में रकम निवेश करने के बदले तीन गुना रकम अधिक मिलने का झांसा दिया और उसकी जिंदगी भर की गाढ़ी कमाई को लूट डाला। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने 420 का अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
दर्री पुलिस के शिकंजे में फंसे ये वही शातिर ठग है,जिन्होंने जमनीपाली स्थित एनटीपीसी की क्रिष्णाविहार काॅलोनी निवासी राजन प्रसाद को अपने हाईप्रोफाईल लाईफ और लग्जरी जीवनशैली का झांसा देकर इस कदर फंसाया,कि उसने अपने जिंदगी भर की कमाई गंवा बैठा। ठगराज हीरालाल कुलदीप व उसके साथी ने कोरबा में खुद को क्रिप्टो करंसी मार्केट हायपर एंड कंपनी का मुखिया बताकर रकम निवेश करने पर तिगुना रिटर्न मिलने के साथ ही रिवाईव के रुप में निवेश की गई रकम का हजार गुना राशि मिलने का झांसा दिया। इतना ही नहीं दोनों ने कई फोटो,विदेश में घूमने फिरने के साथ ही समूह में सेमीनार का आयोजन कर राजन से पहले तो अलग अलग बैंकों से करीब 20 लाख रुपयों का लोन निकलवाया फिर पीएफ की राशि, अपने दुकान सहित घर की जमा पूंजी करीब 13 लाख रुपए निकालकर हीरालाल कुलदीप के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिया। निश्चित समय पर रिटर्न नहीं मिलने के साथ ही रुपए वापस नहीं लौटाने पर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर दी जिसके बाद पुलिस ने मामले में धारा 420 का अपराध कायम कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।