spot_img

विपक्षी एकता की महाबैठक:एयरपोर्ट पर राहुल-खड़गे को CM नीतीश ने रिसीव किया, 15 में से 13 पार्टियों के नेता पटना में

Must Read

Acn18.com/पटना में विपक्षी पार्टियों की पहली बड़ी बैठक शुक्रवार सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग में होगी। इसमें भाजपा के खिलाफ लड़ने का रोडमैप तैयार होगा। राहुल और खड़गे भी पटना पहुंच गए हैं। नीतीश कुमार उन्हें रिसीव करने एयरपोर्ट पर पहुंचे।

- Advertisement -

बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत 15 विपक्षी दलों के नेता शामिल हो रहे हैं। बैठक में 6 राज्यों के मुख्यमंत्री और 5 पूर्व मुख्यमंत्री रहेंगे।

15 पार्टियों में से 13 के नेता पटना में

  • ये पार्टियां शामिल होंगी: जेडीयू, आरजेडी, आम आदमी पार्टी, डीएमके, टीएमसी, सीपीआई, सीपीएम, सीपीआई (एमएल), पीडीपी, नेशनल काॅन्फ्रेंस, कांग्रेस, शिवसेना, सपा, जेएमएम और एनसीपी।
  • नेता, जो मीटिंग में शामिल होंगे: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान,डी राजा, दीपांकर भट्टाचार्य और महबूबा मुफ्ती। ये सभी नेता गुरुवार को पटना पहुंच गए थे। इनके अलावा राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे, एनसीपी के शरद पवार और जम्मू-कश्मीर नेशनल काॅन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला शुक्रवार सुबह पटना पहुंचे। JDU से नीतीश कुमार, RJD से तेजस्वी यादव शामिल होंगे।
    • राहुल गांधी साढ़े सात साल बाद कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम पहुंचे हैं। उनके साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद हैं।
    • केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि पटना की सड़कों पर अनेकों दूल्हों की दावेदारी लगी हुई है। दूल्हा कौन है यह तो साफ समझ आ गया है कि वहां कोई दावेदारी ही नहीं है।

    बैठक में सभी दलों के नेताओं को बोलने का दिया जाएगा मौका

    महागठबंधन के सूत्रों के मुताबिक, बैठक में शामिल सभी दलों के नेताओं को बोलने का वक्त मिले, इसका खास ख्याल रखा गया है। बैठक का मुख्य उद्देश्य बीजेपी को केंद्र की सत्ता से बेदखल करना है। इसके लिए नए सिरे से विपक्षी दलों को एकजुट किया जा रहा है। बैठक में कई अहम निर्णय लिए जाएंगे। इसमें मुख्य रूप से विपक्षी एकजुटता का नाम क्या हो? इसकी अगुआई कौन करेंगे। इस पर फैसला हो सकता है। साथ ही चुनाव में टिकट के फॉर्मूले और कॉमन मिनिमन प्रोग्राम पर भी चर्चा हो सकती है।

  • ममता बनर्जी सबसे पहले लालू से मिली, पैर छूकर लिया आशीर्वाद

    पटना पहुंचने के बाद सबसे पहले ममता बनर्जी राबड़ी आवास पहुंची। यहां उन्होंने लालू यादव से पैर छूकर आशीर्वाद लिया। हालांकि, उन्होंने बैठक में एजेंडा के सवाल पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि हम लोग इकट्ठा होकर चुनाव लड़ेंगे। एक के खिलाफ एक लड़ेंगे।

  • बैठक से पहले पटना की सड़कों पर पोस्टर वार

    बैठक से पहले ही बिहार में पोस्टर वॉर शुरू हो गए हैं। महागठबंधन की तरफ से जहां विपक्षी दलों के स्वागत के पोस्टर लगाए गए हैं तो वहीं बीजेपी की तरफ से पोस्टर लगाकर तंज कसते हुए विपक्षी नेताओं को ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान कहा है। ये पोस्टर इनकम टैक्स गोलंबर और बीजेपी कार्यालय के बाहर लगाए गए हैं।

  • पोस्टर में कई तरह के तंज भी कसे गए हैं। जैसे- एक पोस्टर में लिखा गया- हल्ला है हर ओर, बिहार में मिलेंगे सारे चोर’ वहीं दूसरे पोस्टर में लिखा गया है ‘लोकतंत्र के हत्यारे, आज किस मुंह से जेपी की धरती पर आ रहे हैं? क्या देश में फिर से इमरजेंसी लगाना चाहते हैं?

    आप ने पोस्टर लगा केजरीवाल को नीतीश से सतर्क रहने की सलाह दी

    वहीं पटना में एक और पोस्टर की चर्चा है। इसे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की तरफ से लगाया गया है। इसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सीएम नीतीश कुमार से सतर्क रहने की सलाह दी गई है। साथ ही अरविंद केजरीवाल को पीएम कैंडिडेट बताया गया है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*छत्तीसगढ़ में 147 करोड़ रूपए की लागत से बनेगी चित्रोत्पला फिल्म सिटी : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय*

Acn18.com / छत्तीसगढ़ में 147 करोड़ रूपए की लागत से चित्रोत्पला फिल्म सिटी बनेगी। इसके लिए भारत सरकार ने...

More Articles Like This

- Advertisement -