spot_img

ट्रेलर ने बाइक सवार को कुचला, मौत:सड़क से घसीटते हुए घर में घुसा, चक्काजाम कर भीड़ ने वाहन में की तोड़फोड़, पुलिस से झूमाझटकी

Must Read

Acn18.com/छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। युवक घर से घूमने निकला था तभी चौक पर तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने उसे चपेट में ले लिया और घसीटते हुए अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गया।

- Advertisement -

हादसे के बाद लोगों ने चक्काजाम करते हुए जमकर बवाल मचाया और ट्रेलर में तोड़फोड़ कर दी। भीड़ ने आरोपी ड्राइवर की भी पिटाई कर दी। बीच-बचाव के दौरान पुलिसकर्मियों से भी महिलाओं और लोगों के साथ जमकर झूमाझटकी हुई। पूरा मामला सीपत थाना क्षेत्र का है।

मटियारी निवासी आनंद(18) गिरी गोस्वामी बाइक में सवार होकर घूमने के लिए निकला था। गांव से बाहर मुख्य मार्ग स्थित बेलतरा चौक के पास पहुंचा तो तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दी और घसीटते हुए दूर तक ले गया। घटना शाम करीब चार बजे की है। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

घर में घुस गया अनियंत्रित ट्रेलर
इस हादसे के बाद अनियंत्रित होकर ट्रेलर एक मकान में घुस गया। जिसके बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। इस दौरान आरोपी चालक वहां से भागने की कोशिश करने लगा, जिसे लोगों ने दबोच लिया और कमरे में बंद कर दिया।

गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम, ट्रेलर में की तोड़फोड़
हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस के पहुंचने में देरी होने पर गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया। देखते ही देखते बिलासपुर-बलौदा मार्ग में वाहनों की कतार लग गई। भीड़ ने ट्रेलर में भी जमकर तोड़फोड़ की। चक्काजाम की खबर मिलते ही सीपत टीआई हरीश तांडेकर के साथ ही पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंचे।

नाराज लोगों ने पुलिस की गाड़ी में भी तोड़फोड़

इस दौरान पुलिस के साथ लोगों की जमकर झूमाझटकी होने के बाद भीड़ आक्रोशित हो गई। आरोपी चालक को बचाने का आरोप लगाते हुए भीड़ ने पुलिस की गाड़ी में भी पत्थर और लाठियां चलाई। इससे कई पुलिसकर्मियों को चोटें आई है। भीड़ को बेकाबू होता देखकर पुलिस समझाइश देने की कोशिश करती रही।

भीड़ ने ड्राइवर की जमकर की पिटाई
मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चालक को कमरे से बाहर निकाला, तब भीड़ उस पर टूट पड़ी और जमकर पिटाई करने लगी। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तब महिलाओं की पुलिस से भी झूमाझटकी शुरू हो गई।

दो घंटे बाद यातायात बहाल
इस दौरान पुलिस अफसरों ने भीड़ को समझाइश देकर चक्काजाम खत्म कराने की कोशिश की। लेकिन, लोग मृतक युवक के परिवार वालों को मुआवजा राशि देने की मांग पर अड़े रहे। हालांकि, तात्कालिक सहायता राशि देने के बाद मामला शांत हुआ। इस दौरान करीब दो घंटे तक मार्ग पर आवागमन बाधित रहा। पुलिस ने दुर्घटना की एफआईआर दर्ज कर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*छत्तीसगढ़ में 147 करोड़ रूपए की लागत से बनेगी चित्रोत्पला फिल्म सिटी : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय*

Acn18.com / छत्तीसगढ़ में 147 करोड़ रूपए की लागत से चित्रोत्पला फिल्म सिटी बनेगी। इसके लिए भारत सरकार ने...

More Articles Like This

- Advertisement -