Acn18.com/अब तक आपने कोयला खदानों में खड़ी वाहनों से ही डीजल की चोरी होने की बात सुनी होगी लेकिन अब सड़क किनारे या फिर पेट्रोल टंकी में खड़ी वाहनों से भी डीजल की चोरी कर ली जा रही है। ऐसा ही कुछ बीती रात पुलिस लाईन पेट्रोल पंप के पास खड़ी ट्रक के साथ हुआ जिसकी टंकी खोलकर अज्ञात चोर करीब 360 लीटर डीजल की चोरी कर फरार हो गए। सीसीटीवी कैमरे में चोरों की करतूत कैद हो गई है। संचालक की शिकायत पर सीविल लाईन पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।
कोरबा में चोरों के बुलंद हौंसलों पर लगाम लगा पाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। चोरों को किसी का डर नहीं है तभी तो पुलिस के पेट्रोल पंप में खड़ी ट्रक से चोरों ने तीन सौ लीटर से अधिक डीजल की चोरी कर फरार हो गए। मामला सीविल लाईन थाना क्षेत्र का है जहां बीती रात राजस्थान फे्रेट मूवर्स कंपनी के ट्रक के चालक ने डीजल डलवाकर उसे पेट्रोल पंप परिसर में ही खड़ा कर सो गया। रात करीब 12 बजे वह उठा और बाथरुम कर दुबारा ट्रक में आया और सो गया। रात दो बजे के बाद चोर स्काॅर्पियों में सवार होकर मौके पर पहुंचे और टंकी खोलकर पूरे डीजल की चोरी कर ली। चालक को सुबह सुबह घटना की जानकारी हुई जिसकी जानकारी उसने अपने मालिक को दी। मामले की शिकायत सीविल लाईन पुलिस से की गई है जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।
चोरों की पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। चोर सफेद रंग की स्काॅर्पियों वाहन में पहुंचे और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है देखने वाली बात होगी,कि आरोपियों की गिरफ्तारी कब तक हो पाती है।