spot_img

‘आदिपुरुष’ मेकर्स के पुतले फांसी पर:कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने पुतले पेड़ पर लटकाए, NSUI नेता बोले- थिएटर से हटा लें फिल्म

Must Read

Acn18.com/रायपुर में आदिपुरुष फिल्म को लेकर अब सड़कों पर विरोध शुरू हो चुका है। कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने इस फिल्म के मेकर्स के पुतले फांसी पर लटका दिए। कांग्रेस के ही छात्र संगठन NSUI के नेता हनी बग्गा समर्थकों के साथ PVR घुसे और नारेबाजी की। मशहूर हिंदूवादी नेता प्रवीण तोगड़िया के बजरंग दल के लोगों ने सड़क पर पुतले जलाकर विरोध किया।

- Advertisement -

कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने रायपुर के बूढ़ा तालाब स्थित धरना स्थल में फिल्म के निर्माता ओम राउत और मनोज शुक्ला के पुतले को फसी पर लटकाया गया साथ ही फिल्म निर्माता लेखक एवं सेंसर बोर्ड केंद्र सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाज़ी की गई। विनोद तिवारी ने फिल्म में मर्यादापुरुषोत्तम श्री राम जी के साथ और रामायण की मूल भावना के साथ मजाक किया गया है माता सीता जी का अपमान किया गया है माता सीता को को लो कट ब्लाउज लो वेस्ट साड़ी पहना कर फिल्म में प्रदर्शित करना घोर आपत्ति जनक है वीर हनुमान जी के स्वरूप पहनावे बोली भाषा में बदलाव कर ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है जोकि बहुत ही गिरे स्तर का है।

कांग्रेस नेता विनोद तिवारी ने कहा- रिलीज के बाद से आदिपुरुष का ट्रेलर लाँच होने के साथ ही ये फ़िल्म विवाद में आ गई है उसके बाद भी फ़िल्म के निर्माता निर्देशक देश के लोगों की धार्मिक भावनाओं का अपमान करते हुए बिना किसी बदलाव के ऐसी अमर्यादित फ़िल्म रिलीज़ कर दी जिससे पूरे सनातनी समाज में ग़ुस्सा व्याप्त है हर जगह विरोध किया जा रहा है।

NSUI नेता हनी बग्गा ने PVR में जाकर नारेबाजी की। बग्गा ने कहा हनुमान जी का संवाद में मवाली भाषा का उपयोग किया गया है कपड़ा तेरे बाप तेल तेरे बाप का आग तेरे बाप का तो जलेगी भी तेरे बाप की, तेरी बुआ का बगीचा है क्या , मेघनाथ के पूरे शरीर में टैटू बनाया गया है, सनातन में अभिवादन करबद्ध हो दण्डवत प्रणाम किया जाता है फिल्म में छाती पर हाँथ रख कर अभिवादन दिखाया गया है , लंका को काली दिखाया गया है, रावण के साथ चमगादड़ दिखाया जाना ये सब उटपटाँग समझ से परे है। हमनें PVR के मैनेजमेंट को ज्ञापन देकर कहा है कि इस फिल्म को हटा लें।

राष्ट्रीय बजरंग दल टीम तोगड़िया ने रायपुर में आदिपुरुष फिल्म का बायकॉट व विरोध किया। पुतलादहन करते हुए नेताओं ने विरोध जताया। नेताओं ने कहा कि इसका जिम्मेदार सेंसर बोर्ड है जो सनातनी देवी देवताओं को लेकर अपमानित करने के उद्देश्य से ऐसी फिल्मों को प्रदर्शित करने की अनुमति देती है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*छत्तीसगढ़ में 147 करोड़ रूपए की लागत से बनेगी चित्रोत्पला फिल्म सिटी : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय*

Acn18.com / छत्तीसगढ़ में 147 करोड़ रूपए की लागत से चित्रोत्पला फिल्म सिटी बनेगी। इसके लिए भारत सरकार ने...

More Articles Like This

- Advertisement -