Acn18.com/कोरबा-रजगामार मार्ग पर एफसीआई चावल गोदाम के पास संचालित एक डेली नीड्स की दुकान को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने हजारों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने फ्रिज,कोल्ड्रिंक सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली। दुकान में इससे पहले भी कई बार चोरी हो चुकी है लेकिन चोरों को अब तक नहीं पकड़ा जा सका है। संचालक की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है।
कोरबा शहर में चोरी की घटनाएं एक बार फिर से बढ़ गई है। पुलिस द्वारा रात में गश्त किए जाने के बाद भी चोरों की करतूत रुकने का नाम नहीं ले रही। सीविल लाईन थानांतर्गत कोरबा-रजगामार मार्ग पर एफसीआई चावल गोदाम के पास संचालित एक डेली नीड्स की दुकान में धावा बोलकर अज्ञात चोरों ने हजारों के माल पर हाथ साफ कर दिया। सुबह होने पर संचालक दुकान खोलने मौके पर पहुंचा तब उसे चोरी की जानकारी मिली। संचालक ने बताया,कि चोरों ने दुकान में रखे फ्रिज,शीतल पेय पदार्थ सहित करीब साठ से 70 हजार रुपए कीमत के सामानों की चोरी कर ली है। जिसकी शिकायत उसने सीविल लाईन पुलिस से की गई है। संचालक ने यह बताया,कि उसके दुकान में अब तक करीब आधा दर्जन बार चोरी की घटनाएं हो चुकी है लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ने में अब तक कामयाब नहीं हुई है।
संचालक की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध कायम कर लिया है। पुलिस ने उम्मीद जताई है,कि आरोपी जल्द ही उनकी पकड़ में होंगे।