Acn18.com/छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में एक नर कंकाल मिला है। इसकी सिर्फ खोपड़ी बरामद हुई है, जबकि शरीर का अन्य हिस्सा गायब है। खोपड़ी के पास मिले पहचान पत्र से उसकी शिनाख्त की गई। बताया जा रहा है कि युवक 23 दिन पहले लकड़ी काटने के लिए घर से निकला था, इसके बाद नहीं लौटा। फिलहाल सूचना मिलने पर पुलिस ने खोपड़ी को डीएनए टेस्ट के लिए बिलासपुर भिजवा दिया है। वहीं कंकाल के अन्य हिस्से की तलाश की जा रही है। मामला अकलतरा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, रोगदा गांव में खेत में की ओर काम करने के लिए गए लोगों ने गुरुवार को वहां एक नर कंकाल पड़ा देखा। उसका सिर्फ सिर था, बाकी का हिस्सा वहां नहीं था। इस पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को खोपड़ी के पास ही कुछ दस्तावेज, एटीएम कार्ड और फोटो मिली। उसके आधार पर नर कंकाल की पहचान गांव के ही रहने वाले संतु मरावी के रूप में परिजनों ने की है। संतू 23 मई की सुबह लकड़ी काटने की बात कहकर घर से निकला था।
परिजनों ने बताया कि, संतु के शाम तक घर नहीं लौटने पर उसे काफी तलाश किया। आसपास के गांवों में भी पता लगाया, लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। इस पर 26 मई को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस की सूचना पर परिजनों ने नर कंकाल के पास मिले दस्तावेज, कपड़ों और कुल्हाड़ी से शव की पहचान की है। हालांकि संतु मरावी की मौत कैसे हुई, इस संबंध में अभी कोई जवाब नहीं है। पुलिस को सिर्फ सिर और जबड़ा मिला है, ऐसे में बाकी हिस्सा तलाश करना भी चुनौती है।