spot_img

श्री श्री रविशंकर पहुंचे अमरकंटक:नर्मदा मंदिर में की पूजा-अर्चना, उनकी एक झलक पाने को भारी संख्या में पहुंचे लोग

Must Read

Acn18.com/गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले से सटे अमरकंटक में बुधवार को आर्ट ऑफ लिविंग और इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर ह्यूमन वैल्यूज के संस्थापक विश्व विख्यात आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर पहुंचे। 14 जून को एकादशी पर्व के अवसर पर माता नर्मदा की उद्गम नगरी अमरकंटक में उन्होंने मां नर्मदा के मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की।

- Advertisement -

श्री श्री रविशंकर पहले हेलीकॉप्टर से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विवि अमरकंटक पहुंचे। यहां उनका स्वागत भाजपा नेता मनोज द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार उमाशंकर मुन्नू पाण्डेय, कुलपति की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधियों और कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के प्रतिनिधि के रूप में एसडीएम विवेक केवी, एसडीओपी सोनाली गुप्ता पुष्पराजगढ़, नगर निरीक्षक बुधौलिया ने किया।

मंदिर में की पूजा, लगाया ध्यान

बुधवार सुबह लगभग 10 बजे श्री श्री रविशंकर अमरकंटक नर्मदा उद्गम मन्दिर पहुंचे। यहां उनके आगमन की सूचना तेजी से फैली और सैकड़ों भक्त और शहर के गणमान्य लोग मंदिर परिसर में उनकी एक झलक पाने के लिए पहुंच गए। उद्गम कुंड में मंदिर के पुजारियों ने पूजन करवाया। यहीं द्वादश शिवलिंग पर उन्होंने लघु अभिषेक किया। इसके बाद वे उद्गम मन्दिर पहुंचे, जहां प्रधान पुजारी वंदे महाराज सहित अन्य प्रमुख पुजारियों ने नर्मदा मैया और शिव परिवार की विधिवत पूजा करवाई। श्री श्री महाराज ने कुंड परिसर में ही ध्यानलीन होकर विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की।

कल्याण आश्रम मंदिर परिसर में की पूजा

इस अवसर पर बीजेपी नेताओं ने श्री श्री रविशंकर से आशीर्वाद लिया। श्री श्री रविशंकर कल्याण सेवा आश्रम परिसर में बने विश्व विख्यात मंदिर में भी दर्शन के लिए पहुंचे। यहां उनका स्वागत कल्याण सेवा आश्रम के प्रसिद्ध संत हिमाद्री मुनि और उनके साथ अन्य लोगों ने प्रतीक चिन्ह, शॉल, श्रीफल, माल्यार्पण से किया।

श्री हरिहर तीर्थ पूजन कार्यक्रम में होंगे शामिल

श्री श्री महाराज विजयराघवगढ में मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री, समाजसेवी विधायक पं संजय सत्येन्द्र पाठक की पहल पर बन रहे श्री हरिहर तीर्थ के पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पधारे हैं। यहां से वे नर्मदा दर्शन के लिए अमरकंटक पहुंचे हुए थे।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

ओम फ्लैट्स के सुरक्षा गार्ड जेठू राम की हादसे में मौत भुगतान के लिए ठेकेदार महेश दुबे के लगां रहा था चक्कर

acn18.com/  कोरबा के रामपुर क्षेत्र में रहने वाले जेठू राम साहू की बाइक की ठोकर से मौत हो गई।...

More Articles Like This

- Advertisement -