spot_img

आग से डेढ़ करोड़ का नुकसान:किसानों ने कचरा जलाने लगाई थी आग, खुले में रखे रेलवे के सामानों तक पहुंची;5 रिले पैनल भी खाक

Must Read

Acn18.com/बालोद जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे के स्टोर में मंगलवार देर शाम को आग लग गई थी। इसकी वजह से खुले मैदान में रखे सामान जलकर खाक हो गए। इससे रेलवे को करीब डेढ़ करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।

- Advertisement -

जानकारी के मुताबिक, खेतों की सफाई के लिए कचरा जलाया जा रहा था। मंगलवार को शाम होते-होते आग खेतों से रेलवे यार्ड तक पहुंची और इसने भीषण रूप धारण कर लिया। आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई देने लगीं। आग ने रेलवे के कई सामानों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वे जलकर खाक हो गए। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि इस पर काबू पाने में कई घंटे लग गए। तब तक खुले मैदान में रखा रेलवे का काफी सामान जल गया।

डेढ़ करोड़ का सामान खाक

रेलवे विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह नुकसान का आकलन किया गया है। करीब डेढ़ करोड़ रुपए के नुकसान की आशंका है, बाहर से टीम आकर इसकी जांच करेगी। रेलवे और पुलिस थाने में भी इसकी सूचना दे दी गई है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। खेतों की सफाई के लिए किसानों द्वारा लगाई जाने वाली आग की लपटों ने अपनी चपेट में लेकर रेलवे के सामानों को जलाकर खाक कर दिया।

5 रिले पैनल जले

जूनियर इंजीनियर रेलवे देवेंद्र वीके ने बताया कि आग में 5 रिले पैनल भी पूरी तरह से जल चुके हैं। बालोद सिटी कोतवाली प्रभारी नवीन बोरकर ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हमारी टीम गई हुई थी। हमने वहां से लोगों को हटा लिया था और आग बुझाने में भी मदद की, लेकिन मामला रेलवे का है, इसलिए जांच भी रेलवे विभाग ही करेगा।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

चावल वितरण में लापरवाही हुई तो होगी सख्त कार्रवाई: खाद्य मंत्री श्री बघेल,हितग्राहियों को गुणवत्तापूर्ण चावल का वितरण सुनिश्चित करें

Acn18.comरायपुर/ गरीबों के हक का चावल उन तक पहुंचाना सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता है। वितरण में लापरवाही अथवा...

More Articles Like This

- Advertisement -