Acn18.com/भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस में बदमाशों ने चलती ट्रेन में भोपाल के रिटायर्ड PHE अफसर के बैग को ब्लेड से काटकर उनकी पत्नी के गहनों को पार कर दिया। उन्हें बिलासपुर के उसलापुर स्टेशन में उतरना था। लिहाजा, हड़बड़ी में बैग पर उनकी नजर नहीं पड़ी। जब वे अपनी बेटी के घर पहुंचे, तब बैग कटा मिला और सोने की हार व कंगन समेत पांच लाख के गहने गायब मिले। उनकी शिकायत पर जीआरपी ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भोपाल निवासी एलआर सोनी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (PHE )के रिटायर्ड असिस्टेंट इंजीनियर हैं। वह पत्नी के साथ रविवार को अमरकंटक एक्सप्रेस में ए-2 कोच में सफर कर रहे थे। उन्हें उसलापुर स्टेशन में उतरना था, जहां से मिनोचा कॉलोनी में अपनी बेटी से मिलने के लिए जाना था। ट्रेन उसलापुर स्टेशन पहुंची और दोनों बैग उतार कर बेटी के घर चले गए। वहां जाने के बाद उन्होंने काले रंग के बैग को खोल कर देखा तब उनके होश उड़ गए। बैग के अंदर रखे बाक्स मिला। वहीं बैग ब्लैड से कटा हुआ मिला। बाक्स में पांच लाख रुपए कीमती सोने की हार और दो जोड़ी कंगन थे।
केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही जीआरपी
बैग देखकर उन्हें माजरा समझ आ गया। बदमाशों ने बड़ी चालाकी से बैग काटकर बाक्स को पार कर दिया था। इस घटना के बाद वे अपने दामाद के साथ जीआरपी थाना पहुंचे और चोरी की जानकारी दी। उनकी शिकायत पर जीआरपी ने केस दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही जीआरपी ने जांच शुरू करते हुए करगीरोड से लेकर उसलापुर स्टेशन में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
मदद के लिए बैग उतारने आए थे तीन युवक, उन्हीं पर है संदेह
रिटायर्ड अफसर सोनी ने जीआरपी को बताया कि ट्रेन जब करगीरोड रेलवे स्टेशन पहुंची, तब उनके बर्थ में तीन युवक आए और बातचीत करने लगे। उन्होंने उसलापुर रेलवे स्टेशन में उतरने की बात करते हुए पूछताछ करने लगे। फिर घुटकू स्टेशन के पहले युवकों ने प्लेटफार्म की दिशा बताई और कहा कि उसलापुर में ट्रेन बहुत कम समय के लिए रूकती है। युवक उनकी मदद करते हुए बैग को गेट तक लाकर रखने की बात कही। उन्हें लगा कि युवक सच में मदद करना चाह रहे हैं। इस बीच युवक बैग को लेकर गेट तक पहुंचे फिर जैसे ही घुटकू रेलवे स्टेशन से ट्रेन पार हुई, तीनों युवक दूसरी बोगी में चले गए। अब चोरी होने के बाद उन्होंने उन तीन युवकों पर शक जाहिर किया है।