Acn18.com/गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले के दमदम ग्राम के पास मंगलवार को तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में पिकअप चालक केबिन में ही फंस गया, जिसे ग्रामीणों की मदद से बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया गया। मामला कोटमी चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, पेंड्रा-कोरबा मुख्य मार्ग पर मंगलवार सुबह कोटमी चौकी क्षेत्र के दमदम पुलिया के पास एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पिकअप क्रमांक CG 10 C 5326 पेंड्रा से सामान लोड कर कोरबा की ओर जा रही थी, तभी दमदम ग्राम के पुलिया के पास वो अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर ही पलट गई। इस हादसे में ड्राइवर लाला यादव केबिन में फंस गया।
हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पिकअप चालक को वाहन से निकाला। ड्राइवर को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि जिले के सीमा से लगे पसान और मध्य प्रदेश के अनूपपुर के जैतहरी क्षेत्र के गांव में लगातार हादसे हो रहे हैं। अंतरराज्यीय मार्ग पर वाहनों की तेज रफ्तार के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं। नशे और तेज रफ्तार के कारण हो रहे सड़क हादसों पर ट्रैफिक पुलिस लगाम लगा पाने में नाकाम साबित हो रही है।