spot_img

आज बंद रहेंगी प्रदेश की शराब दुकानें:होटल,बार,क्लब में भी शराब परोसने की अनुमति नहीं,खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिए आदेश

Must Read

Acn18.com/रविवार को प्रदेश की सभी शराब दुकानों को बंद रखा गया है। खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसके आदेश दिए हैं । आदेश के मुताबिक न सिर्फ शराब दुकान, बल्कि होटल रेस्टोरेंट क्लब में भी शराब परोसने की अनुमति नहीं होगी।

- Advertisement -

प्रदेश में 4 जून को कबीर जयंती मनाई जा रही है। राज्य में कबीर पंथ को मानने वाले लाखों अनुयाई रहते हैं । इस वजह से सरकार ने शराब दुकानों को बंद रखने का फैसला किया। इस संबंध में मंत्रालय के वाणिज्य कर आबकारी विभाग की तरफ से प्रदेशभर के अधिकारियों को आदेश दिया गया था।

यह है आदेश में वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग मंत्रालय महानदी भवन द्वारा आज जारी आदेश के अनुसार प्रदेश में समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों तथा होटल बार व क्लबों को बंद रखा जाएगा।

साथ ही दुकान, होटल, रेस्टोरेंट, क्लबों में मदिरा बेचने व परोसने की अनुमति नहीं होगी। गैरमालिकाना क्लबों, रेस्टोरेंट, स्टार होटलों और किसी भी व्यक्ति द्वारा संचालित होटलों में मदिरा विक्रय या परोसने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इस दिन मदिरा के व्यक्तिगत और गैर लायसेंस प्राप्त परिसरों में मदिरा भण्डारण पर सख्ती से रोक लगाने और उन्हें जप्त कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। आबकारी विभाग के उड़नदस्ता टीमों द्वारा शुष्क दिवस में अवैध रूप से मदिरा के परिवहन और विक्रय पर कार्यवाही करने को कहा गया है।

एक दिन में 15 करोड़ से ज्यादा की बिकती है शराब

प्रदेश में लगभग साल भर में हजारों करोड़ की शराब बिकती है। विधानसभा के बीते सत्र में शासन की ओर से बताया गया कि साल 2022-23 में 5 हजार 525 करोड़ की शराब बिकी है। 2019-20 में 4952 करोड़, साल 2020-21 में 4636 करोड़, साल 2021-22 में 5110 करोड़ की बेची जा चुकी है। इस लिहाज से देखा जाए तो प्रदेश में औसतन 1 दिन में 15 करोड़ से ज्यादा की शराब बिकती है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

ओम फ्लैट्स के सुरक्षा गार्ड जेठू राम की हादसे में मौत भुगतान के लिए ठेकेदार महेश दुबे के लगां रहा था चक्कर

acn18.com/  कोरबा के रामपुर क्षेत्र में रहने वाले जेठू राम साहू की बाइक की ठोकर से मौत हो गई।...

More Articles Like This

- Advertisement -