Acn18.com/भीषण गर्मी में आम जनता को हो रही पानी की समस्या को लेकर लोग अब सड़कों पर उतरने लगे है। आम जनता की समस्याओं को देखते हुए युवक कांग्रेसियों ने बांकीमोंगरा में मुख्य सड़क पर चक्काजाम कर दिया। एसईसीएल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण ईलाके में पानी की काफी समस्या है बावजूद इसके एसईसीएल प्रबंधन अपनी जिम्मेदारियों को लेकर गंभीर नहीं है। यही वजह है,कि कटघोरा विधायक पुरषोत्तम कंवर के साथ युवक कांग्रेसियों ने स्थानीय लोगों के साथ कई घंटे चक्काजाम किया। समस्या समाधान का अश्वासन मिलने के बाद ही प्रदर्शन को समाप्त किया गया।
भीषण गर्मी के चलते कोरबा के पश्चिम क्षेत्र बांकीमोंगरा में पानी की समस्या एक बार फिर से लोगों को परेशान करने लगी है। एसईसीएल की उपेक्षा के कारण लोगों को भारी गर्मी में पानी के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा है। क्षेत्र में पेयजल मुहैया कराने की जिम्मेदारी एसईसीएल की है लेकिन प्रबंधन इस दिशा में ध्यान नहीं दे रहा यही वजह है,कि मजबूर होकर युवक कांग्रेसियों को सड़कों पर उतरना पड़ा। कटघोरा विधायक पुरषोत्तम कंवर के साथ ही कांग्रेसियों ने बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के साथ बांकीमोंगरा मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। लोग घंटो तक सड़क पर बैठे रहे जिससे मार्ग पर भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई।
पानी को लेकर जिस तरह से लोगों ने चक्काजाम कर दिया उससे एसईसीएल प्रबंधन के हाथ-पांव फूल गए और वे दौड़े-दौड़े मौके पर पहुंचे और समस्या समाधान को लेकर वार्ता करने लगे। घंटो तक एसईसीएल के अधिकारियों से वार्ता हुई जिसके बाद पानी सप्लाई को लेकर जब तक ठोस योजना नहीं बन जाती तब तक टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ती करने की बात पर सहमति बनी। जनप्रतिनिधीयों ने बताया,कि एसईसीएल ने लोगों की पानी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करने का आश्वासन दिया है।
पानी के लिए हुए प्रदर्शन के दौरान घंटो तक मुख्य मार्ग जाम रहा जिससे सड़क किनारे भारी वाहनें खड़ी रही। पानी की समस्या को लेकर जल्द ठोस कदम नहीं उठाया गया तो लोग एक बार फिर से आंदोलन पर उतर सकते है।