Acn18.com/जिला सहकारी केंद्रीय बैंक हरदी-बाजार दीपका के शाखा प्रबंधक पर रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। आरोप लगाना वाला व्यक्ति हरदीबाजार समिती का प्रभारी प्रबंधक है, जिसका कहना है,कि शाखा प्रबंधक द्वारा धान खरीदी के दौरान जीरो शाॅर्टेज राशि का आधा हिस्सा 50 हजार रुपए बतौर रिश्वत के रुप में मांगा जा रहा है। पैसे नहीं देने की स्थिती में शाॅर्टेज की राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। प्रबंधक का कहना है,कि उसे धान खरीदी के दौरान जिस दुकानदार से सुतली की खरीदी की गई थी उसके साथ ही चौकीदार को वेतन का भुगतान करना है लेकिन बैंक के शाखा प्रबंधक की मनमानी के कारण उसे काफी परेशानियांें का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में प्रभारी प्रबंधक ने कलेक्टर से शिकायत की है।
सहकारी बैंक का शाखा प्रबंधक मांग रहा 50 हजार की रिश्वत, रिश्वत नहीं देने पर भुगतान करने में कर रहा आनाकानी
More Articles Like This
- Advertisement -