Acn18.com/कवर्धा जिले में बुधवार रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। मामला बोड़ला थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे-30 पर बोड़ला थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर बुधवार रात को हादसा हुआ। मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ की ओर आ रहे ट्रक क्रमांक CG04 NK 1385 ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद बाइक सवार दूर फेंका गया, लेकिन शराब के नशे में धुत्त आरोपी ट्रक चालक ने बाइक को 5 किलोमीटर तक घसीटा।
गनीमत ये रही कि बाइक सवार पहले ही बाइक से फेंका गया था, नहीं तो उसकी जान चली जाती। हादसे में बाइक सवार राजकुमार पटेल का पैर टूट गया है, साथ ही उसके शरीर पर भी गंभीर चोट आई है। लोगों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने पोंडी रोड पर आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया है।
पुलिस ने ग्राम भोन्दा निवासी घायल रामकुमार पटेल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इधर लगातार हो रहे सड़क हादसों के कारण लोगों में भारी नाराजगी है। उनका कहना है कि वाहन चालक शराब के नशे में धुत्त होकर तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हैं, जिसके कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं और लोग असमय ही अपनी जान गंवा रहे हैं, लेकिन पुलिस-प्रशासन इस पर लगाम लगा पाने में नाकाम साबित हुआ है।