Acn18.com/“मंडल प्रवास कार्यक्रम” के तहत संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा हेतु भारतीय जनता पार्टी कटघोरा विधानसभा के पांचों मंडलों की बैठक आज संपन्न हो गई।
इस तारतम्य में भिलाई बाजार मंडल की बैठक ग्राम रलिया में, बाकी मोंगरा मंडल की बैठक विकास नगर स्थित बीएमएस कार्यालय में, हरदी बाजार मंडल की बैठक आर्यन पब्लिक स्कूल हरदी बाजार में, दीपका मंडल की बैठक दीपका सांस्कृतिक भवन में तथा कटघोरा मंडल की बैठक संस्कृतिक भवन नगर पालिका के सामने कटघोरा में संपन्न हुई।
जिला के संगठन प्रभारी मनेंद्रगढ़ के पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने सभी मंडलो के बूथ स्तर तक के कार्यों की समीक्षा की, साथ ही प्रदेश के कांग्रेस सरकार के खिलाफ आगामी आंदोलन एवं विभिन्न कार्यक्रम को योजना बनाई ।
कटघोरा विधानसभा की पांचों मंडलों के बैठक के पश्चात उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि कटघोरा की जनता पिछले विधानसभा चुनाव में पुरुषोत्तम कवर को चुनकर के विधानसभा में भेजी है । लेकिन पुरुषोत्तम कंवर ने विधायक बनने के बाद ना तो क्षेत्र के विकास के लिए कोई कार्य किया और ना ही अपने किए हुए किसी वादे को निभाने की कोई पहल की । कुल मिलाकर कटघोरा विधानसभा की जनता पुरुषोत्तम कवर को चुनकर खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है और आने वाले विधानसभा चुनाव में वह इन्हें सबक सिखाने को तैयार बैठी है ।
कटघोरा मंडल की बैठक में भारतीय जनता पार्टी की रीति नीति से प्रभावित होकर आज जनपद उपाध्यक्ष कटघोरा गोविंद सिंह कंवर डिंडोलभांटा सरपंच अमृत सिंह कंवर, जय सिंह कंवर, परदेसी खड़िया, राय सिंह कंवर, विशाल सिंह कंवर, बृजपाल सिंह कंवर, पवन सिंह कंवर, गणेश सिंह कंवर, होरी लाल कंवर ने भाजपा प्रवेश किया । नव प्रवेशित कार्यकर्ताओं का जिला प्रभारी श्याम बिहारी जयसवाल एवं अन्य नेता गणों ने तिलक लगाकर फूल माला एवं गमछा पहनाकर भाजपा में स्वागत किया ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष लखन लाल देवांगन, जिला संगठन सहप्रभारी गोपाल साहू, भाजपा जिलाध्यक्ष डा.राजीव सिंह, कटघोरा विधानसभा प्रभारी दिनेश सिंह ठाकुर, विधानसभा संयोजक एवं जिला महामंत्री संतोष देवांगन, कटघोरा विधानसभा विस्तारक विश्राम सिंह ठाकुर जी, पवन गर्ग, हीरानंद पंजवानी, बजरंग पटेल, श्रीमति ललिता डिक्सेना, नवदीप नंदा, अजय चंद्रा, राम प्रसाद कोर्राम, कटघोरा मंडल अध्यक्ष धन्नू प्रसाद दुबे, दीपका मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश शर्मा, हरदी बाजार मंडल अध्यक्ष हरीश थदवानी, बांकी मोंगरा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी कांत जगत, भिलाई बाजार मंडल अध्यक्ष विनोद यादव, सभी मंडलों के महामंत्री, पदाधिकारियों के साथ साथ मंडल कार्यसमिति के सदस्य, शक्ति केंद्र प्रभारी, संयोजक, सहसंयोजक, बूथ अध्यक्ष एवम मंडलो में निवासरत कार्यकर्ता पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।