Acn18.com/कोरबा जिले में पदोन्नत किए गए प्रधान पाठकों की काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी हो गई है। दूसरी ओर आपसी आधार पर जगह परिवर्तित करने के मामले में बाधाओं का समाधान नहीं किया गया है। इसके चलते पदोन्नत प्रधान पाठक परेशान हैं । छत्तीसगढ़ शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन इसे लेकर नाराजगी जाहिर की है।
एसोसिएशन के सदस्य इसी मसले पर अपनी बात रखने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे हुए थे, जहां पर उन्हें काफी इंतजार करना पड़ा। बताया गया कि पदोन्नत प्रधान पाठकों में महिलाओं के अलावा अलग-अलग विषयों पर नतीजे प्राप्त किए जाने हैं। किस दिशा में अब तक यथोचित कार्रवाई नहीं की गई है। byt गिरीश केशकर, पदाधिकारी
कहा जा रहा है कि वास्तविक सूची में पदोन्नति प्रधान पाठकों की संख्या 2025 तक हो सकती है जबकि जिस संख्या को सार्वजनिक किया गया है, उससे जुड़े मामले ही अंतिम रूप से निराकृत नहीं हुए हैं। byt
इससे पहले 1 सप्ताह तक चली काउंसलिंग के दौरान कई कारणों से विवाद की स्थिति निर्मित हुई और लेनदेन के गंभीर आरोप भी लगते रहे। किसी तरह यह मामला निपट जरूर गया है लेकिन नई पदस्थापना पर कामकाज ग्रहण करने की स्थिति अभी भी नहीं बन सकी है।