Acn18.com/बिलासपुर से कोरबा आ रही एक तेज रफ्तार कार कटघोरा के पास हादसे का शिकार हो गई। कार कसनिया नर्सरी अंधे मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना के दौरान कार में पांच लोग सवार थे जिनमें से एक महिला समेत दो लोगों को गंभीर चोट लगी है। जिस स्थान पर हादसा हुआ वहां पास में ही कुआं था,जिसमें कार गिरने से बच गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कटघोरा पुलिस ने घायलों को बाहर निकाला फिर अस्पताल के लिए रवाना किया।
उर्जाधानी के नाम से मशहूर कोरबा जिले की पहचान जल्द ही अगर हादसों की नगरी के रुप में होने लगे तो कोई अतिशंयोक्ति नहीं होगी क्योंकि यहां रोजाना हादसे होते हैं जहां या तो लोगों की जान जाती है या फिर वे घायल होते है। ऐसा ही कुछ कटघोरा थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग कसनिया के पास हुआ जहां बिलासपुर से कोरबा लौट रही एक चार पहिया कार नर्सरी अंधे मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। जिस स्थान पर हादसा हुआ वहां पर एक गहरा कुआं भी था जिसमें कार जाते-जाते बची। दुर्घटना के दौरान कार में करीब पांच लोग सवार थे। जिनमें से एक महिला समेत दो लोगों को गंभीर चोट लगी है। हादसे की जानकारी मिलते ही कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बार से बाहर निकालकर सीधे अस्पताल में भर्ती करवाया,जहां उनका ईलाज किया जा रहा है।