Acn18.com/बीते कुछ वर्षों में हाइपरटेंशन, मधुमेह से लेकर कई तरह की बीमारियों से लोगों का सामना हो रहा है। लोगों को इन बीमारियों के चक्कर में ना केवल तनाव झेलना पड़ रहा है बल्कि उपचार पर बड़ी राशि खर्च करनी पड़ रही है। वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे के मौके पर कोरबा के पतंजलि चिकित्सालय में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। यहां पर लोगों को बीमारी के कारण और निवारण के बारे में टिप्स दिए गए।
आयुर्वेद का सिद्धांत बीमारी की पहचान करने के साथ उसके समाधान के लिए निरापद चिकित्सा करने का है। 2600 वर्ष पहले वैद्य सुश्रुत के द्वारा विकसित की गई चिकित्सा पद्धति के नियमों का पालन करते हुए वर्तमान में आयुष चिकित्सक इस दिशा में काम कर रहे हैं। वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे को अच्छा अवसर समझते हुए पतंजलि चिकित्सालय में शिविर आयोजित किया गया। संचालक डॉ नागेंद्र नारायण शर्मा ने मरीजों की जांच पड़ताल करने के साथ उन्हें आवश्यक परामर्श दिए। बताया गया कि मूल रूप से इस तरह की बीमारियां लोगों के गलत खानपान और अनियमित व्यवहार का परिणाम है। इन्हें ठीक करने के लिए लोगों को आहार-विहार और जीवन शैली में सुधार लाना होगा ।
हाइपरटेंशन डे के अवसर पर आयोजित किए गए स्वास्थ्य शिविर का लाभ कोरबा और ऊपरी क्षेत्रों के लोगों ने प्राप्त किया।