Acn18.com/पोड़ी-उपरोड़ा ब्लाॅक के ग्राम डोंगातराई में रहने वाला एक व्यक्ति भालू के हमले में गंभीर रुप से घायल हो गया है। पीड़ित कंवल सिंह ओडे अपने साथियों के साथ तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल की तरफ गया हुआ था इसी दौरान उसका सामने भालू से हो गया। भालू के हमले में कंवल सिंह के शरीर पर गहरे जख्म लगे है। 108 संजीवनी एक्सप्रेस के माध्यम से उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है।
गर्मी के परवान चढ़ने के साथ ही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में तेंदूपत्ता संग्रहण का काम जोर पकड़ चुका है,जहां ग्रामीण जंगल जाकर हरा सोने इकट्ठा करने में लगे हुए है,लेकिन इस दौरान कई बार उन्हें जंगली जानवरों के हमले का शिकर होना पड़ा रहा है। ऐसा ही कुछ पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड के ग्राम डोंगातराई में देखने को मिला जहां अपने साथियों के साथ तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गया एक अधेड़ व्यक्ति भालू के हमले में गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल कंवल सिंह ओड़े जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ रहा था इसी दौरान एक भालू ने उस पर हमला कर दिया। करीब दस मिनट तक दोनों के बीच द्वंद चलता रहा। कंवल सिंह की चीख पुकार सुनकर अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे जिसके बाद भालू जंगल की तरफ भाग गया। लोगों ने मदद के लिए तत्काल 108 संजीवनी एक्सप्रेस को फोन किया। जानकारी मिलते ही 108 के कर्मी मौके के लिए रवाना हुए और तीन किमी तक जंगल के भीतर पैदल चलकर घायल को स्ट्रेचर पर लेकर एंबुलेंस तक पहुंचे फिर उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया। भालू के हमले में कंवल के जांघ में गहरी चोट लगी है।