Acn18.com/कोरबा, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए ईव्हीएम-व्हीपैट मशीनों का एफएलसी फर्स्ट लेवल चैकिंग 10 जून 2023 से 27 जून 2023 के मध्य जिला निर्वाचन कार्यालय सामान्य शाखा कोरबा में किया जाएगा।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार झा ने उक्त फर्स्ट लेवल चेकिंग हॉल के दरवाजें में मेटल डिटेक्टर स्थापित करने हेतु पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया है। जिससे फर्स्ट लेवल चेकिंग के समय प्रवेश करने वाले अधिकारियो-कर्मचारियों एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के प्रवेश की समुचित जांच की जा सके। साथ ही निर्धारित फर्स्ट लेवल चेकिंग हॉल के दरवाजे में मेटल डिटेक्टर स्थापित करते हुए 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था हेतु पृथक से 1/4 सशस्त्र सुरक्षा बल को तैनात कराने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त कार्य के संपादन हेतु डिप्टी कलेक्टर कोरबा रिचा सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।