Acn18.com/छत्तीसगढ़ सरकार की हम वर्क लेने की योजना कोरबा जिले में क्रियान्वित हो रही है। जिले में 19 वा हमर क्लीनिक का शुभारंभ राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने वार्ड क्रमांक 13 ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में किया। 30,000 से ज्यादा की आबादी इस क्लीनिक के माध्यम से लाभान्वित होगी।
स्वास्थ विभाग के द्वारा सभी क्षेत्रों में लोगों को उनके नजदीक में सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। दूरदराज के अस्पताल जाने में लगने वाले समय और दूसरी परेशानियों से लोगों को बचाने के लिए हमर क्लीनिक योजना पर काम शुरू किया गया।वार्ड 13 परिवहन नगर के अंतर्गत हमर क्लीनिक को तैयार किया गया है जिसमें विभिन्न प्रकार के चिकित्सा संबंधित सुविधाएं जुटाई गई है एक कार्यक्रम में राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने महापौर राज किशोर प्रसाद सभापति श्यामसुंदर सोनी स्थानीय पार्षद रितु चौरसिया की उपस्थिति में इसका शुभारंभ किया और परिसर का निरीक्षण किया। कोरबा जिले के सीएमएचओ डॉ एसएन केसरी ने बताया कि अब तक जिले में पुलिस खबर क्लीनिक शुरू किए गए हैं और बहुत जल्द 10 ऐसे केंद्र प्रारंभ कराए जाएंगे। 15 ब्लॉक क्षेत्र में जो क्लिनिक शुरू हुआ है उससे 30000 की आबादी को लाभ प्राप्त होगा।
इससे पहले कोरबा शहरी क्षेत्र में कई स्थान पर इस तरह की सुविधा उपलब्ध कराई गई है और लोगों को लाभ दिया जाना सुनिश्चित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की कोशिश यही है कि लोगों को सामान्य चिकित्सा के लिए अस्पताल जाने की जरूरत ना पड़े और नजदीक में ही उन्हें उपचार प्राप्त हो।