ई-रिक्शा पलटने से 9 बच्चे घायल:जिला अस्पताल में इलाज जारी, आत्मानंद स्कूल के हैं सभी छात्र

Acn18.com/दुर्ग जिला अंतर्गत अंडा थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा पलटने से 9 स्कूली छात्र घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। ये सभी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल निकुम के छात्र हैं। स्कूल जाते समय रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया।

मंगलवार सुबह ई रिक्शा चालक स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल मोहंदीपार निकुम में पढ़ने वाले बच्चों को लेकर निकला था। रास्ते में अचानक उसका ई रिक्शा पलट गया। इससे उसमें सवार सभी बच्चे बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर मैजूद लोगों ने तुरंत अंडा पुलिस को सूचना दी और डायल 112 में फोन किया। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां सभी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

बच्चों की हालत खतरे से बाहर

अंडा थाना प्रभारी के मुताबिक बच्चों का इलाज जारी है। उनकी हालत खतरे से बाहर है। डॉक्टर्स से हुई बातचीत में बताया गया कि जल्द ही अस्पताल से उन्हें छुट्टी मिल जाएगी।

ये बच्चे हुए घायल
हर्षित बेलचंदन (13) निवासी तिरगा, कुमारी निधि देशमुख (11) निवासी तिरगा, गुंजन दिल्लीवार (11) निवासी तिरगा, देवसी बेलचंदन (10) निवासी झोला, कु. अदिति साहू (06) निवासी झोला, भावेश बेलचंदन (09 ) निवासी तिरगा, तुषार देशमुख (10 साल) निवासी तिरगा, वरुण बेलचंदन (09 साल) निवासी तिरगा और विपुल बेलचंदन (06 साल) निवासी झोला को चोट आई है।

क्षमता से अधिक बच्चों को ले जा रहा रिक्शा चालक

इस दुर्घटना में स्कूल संचालक, रिक्शा चालक और पुलिस विभाग की भी लापरवाही सामने आई है। रिक्शा चालक ने क्षमता से अधिक बच्चों को उसमें बैठाकर रखा था। मानक के मुताबिक एक ई रिक्शा में अधिकतम 4 लोग और एक ड्राइवर बैठ सकता है। स्कूली बच्चों को ले जा रहे ई रिक्शा चालक ने उसमें 10-11 बच्चों को बैठाकर रखा था। यदि उसने क्षमता से अधिक बच्चों को न बैठाया होता तो शायद यह घटना नहीं घटती। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।