spot_img

8 माह पहले कोरकोमा में मोबाइल दुकान में चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार,आरोपियों के कब्जे से 4 मोबाइल बरामद, 8 मोबाइल सहित नगदी 2000 की हुई थी चोरी 

Must Read

acn18.com रजगामार/चौकी रजगामार क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 03.04.22 को प्रार्थी वाजेंद्र कुमार सोनी, संचालक जय अंबे मोबाइल कोरकोमा के द्वारा चौकी रजगामार उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की गत रात्रि किसी अज्ञात चोर द्वारा उसके दुकान का ताला तोड़कर 8 नग मोबाइल नगद ₹2000 कुल कीमती करीबन ₹50000 रू, चोरी कर ले गया है l प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध चौकी राजगामार में धारा 457,380 भादवी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था l विवेचना के दौरान चोरी हुए मोबाइल का IMEI डिटेल साइबर सेल कोरबा से प्राप्त किया गया, जिसमें मोबाइल धारकों का डिटेल ग्राम बहरा पारा थाना कटघोरा अंतर्गत होना पाया गया l चौकी प्रभारी राजगामार उप निरीक्षक राजेश चंद्रवंशी के द्वारा इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को देते हुए प्रधान आरक्षक शिव सिंह परिहार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अज्ञात चोरों के संबंध में पतासाजी के लिए भेजी गई, विवेचना के दौरान पता चला कि आरोपी अर्जुन गिरी गोस्वामी निवासी दमदम, चौकी कोटमी ,तथा मंगल गिरी गोस्वामी निवासी बहरापारा ( ताना खार), थाना कटघोरा के द्वारा घटना दिनांक को मोबाइल दुकान से चोरी की घटना को अंजाम दिए हैं, दोनों आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किए उनके निशानदेही पर चोरी हुए चार मोबाइल को बरामद किया गया है चार अन्य मोबाइल को अपने रिश्तेदारों को देना आरोपियों के द्वारा बताया गया है जिसे बरामद किया जा रहा है, दोनों आरोपियों को आज दिनांक 12:12 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया है l

- Advertisement -

नाम पता आरोपीगण –

01. अर्जुन गिरी गोस्वामी पिता बृजलाल गिरी गोस्वामी उम्र 32 वर्ष निवासी गोढ़ा केसला ( दमदम ) चौकी कोटमी जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही
02. मंगल गिरी गोस्वामी पिता समारू गोस्वामी उम्र 26 वर्ष निवासी बहरा पारा, तानाखार थाना कटघोरा जिला कोरबा l

उल्लेखनीय है कि आरोपी अर्जुन गिरी आदतन चोर हैं उसके द्वारा अपने क्षेत्र में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है l

बालिका को बिच्छू ने मारा डंक, एनकेएच में मिली नई जिंदगी ,दो बार रुकी धड़कन, कृत्रिम सांस देकर किया इलाज

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कस्टम मिलिंग में लापरवाही को लेकर प्रशासन सख्त: खाद्य विभाग ने दो राइसमिलों पर मारा छापा, 1650 क्विंटल धान और 620 क्विंटल चावल जब्त

acn18.com/  जांजगीर-चांपा. छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में खाद्य विभाग ने आज कस्टम मिलिंग में लापरवाही करने वाले राइसमिलरों पर ताबड़तोड़ छापेमार...

More Articles Like This

- Advertisement -