acn18.com कोरिया / विश्व वानिकी दिवस पर कोरिया जिले के चिल्का गांव में वन विभाग ने कार्यक्रम आयोजित किया। वृक्ष संपदा अभियान के अंतर्गत यहां पर व्यवसायिक प्रजाति के पौधे लगाए गए। किसानों के अलावा अन्य वर्ग को इस अभियान से लाभ होने के दावे किए गए ।
अनुपयोगी जमीन का उपयोग करने के लिए प्रदेश सरकार ने इस अभियान को प्रारंभ किया है । विश्व वानिकी दिवस को इसके लिए सबसे अच्छा अवसर माना गया। कोरिया जिले के चिल्का गांव में प्रशासन की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। वन विभाग ने इसका समन्वय किया। कार्यक्रम के अंतर्गत अतिथियों ने विभिन्न पौधों का रोपण किया और इनके विकसित होने की कामना की।
कलेक्टर विनय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा अभियान एक महत्वाकांक्षी योजना का हिस्सा है जिसके अंतर्गत किसानों की खाली जमीन पर व्यवसायिक श्रेणी के पौधे लगाए जाएंगे और इसके माध्यम से उन्हें लाभान्वित किया जाएगा। आगामी दिनों में निजी जमीन का उपयोग भी इस अभियान के अंतर्गत हम करने वाले हैं। प्रशासन की ओर से बताया गया कि जिले में अब तक 553 हितग्राहियों ने अपनी जमीन पर पौधे लगाने के लिए पंजीकरण कराया है हमारी योजना 800 एकड़ क्षेत्रफल में 800000 पौधे लगाने की है।
पर्यावरण को बेहतर करने के साथ-साथ संबंधित लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के उद्देश्य के साथ यह योजना लांच की गई है आशा की जानी चाहिए कि काफी संख्या में कृषक वर्ग इस योजना से लाभान्वित होगा
हिन्दू नववर्ष पर सर्व हिन्दू समाज की शोभायात्रा,आकर्षक झांकियां शामिल, राधा सागर तालाब में समापन