spot_img

किसान से 8 लाख 16 हजार की उठाईगिरी, बैंक से पैसे निकालकर जा रहा था घर ,बरपाली चौकपर रुका था चाय पीने के लिए

Must Read

acn18.com बरपाली/बैंक से पैसे निकालकर घर जा रहा एक किसान उठाईगिरी का शिकार हो गया। मामला उरगा थाना क्षेत्र का है जहां बरपाली चौक पर किसान राकेश गभेल चाय पीने के लिए रुका हुआ था। इसी दौरान मौका पाकर अज्ञात बाइक सवार दुपहिया वाहन की डिग्गी में रखे 8 लाख 16 हजार रुपयों से भरे थैले को पार कर दिया। किसान और आसपास मौजूद लोगों ने लुटेरों को रोकने का काफी प्रयास किया लेकिन रात वे अपनी बाइक में रफ्तार के साथ फरार हो गए।

- Advertisement -

बैंक से पैसे निकालकर चैक पर चाय पीने के लिए रुकना एक किसान को काफी महंगा पड़ गया। रेकी कर रहे अज्ञात बाइक सवार दो लुटेरों ने किसान की दुपहिया वाहन की डिग्गी में रखे 8 लाख 16 हजार रुपयों से भरे थैले को लेकर फरार हो गए। उरगा थाना क्षेत्र के बरपाली चौक पर यह घटना सामने आई। किसान राकेश गभेल के मुताबिक वो बरपाली स्थित सहकारी बैंक से 8 लाख 16 हजार रुपए निकालकर उसे एक थेले में रखा और अपनी बाइक की डिग्गी में रखकर घर जाने के लिए निकला। इस दौरान बरपाली चैक पर रुककर वह एक होटल में चाय पीने के लिए रुका। मौका पाकर लुटेरों ने रुपयों से भरे उसके थेले को लेकर फरार हो गए। किसान और स्थानीय लोग जब तक हरकत में आते लुटेरे मौके से फरार हो चुके थे।

एक झटके में लाखों का चूना लगने से किसान के तोते उड़ गए। बुरी तरह से घबराया हुआ किसान उरगा थान पहुंचा और पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। पुलिस भी तत्काल हरकत में आई और नाकाबंदी कर लुटेरों की तलाश में जुट गई। हालांकि आरोपियों की अब तक किसी तरह की जानकारी नहीं मिल सकी है। अपराध कायम कर पुलिस उनकी पतासाजी कर रही है।

वन विभाग ने किया वन जागृति कार्यक्रम, बच्चों में दिखा गज़ब का उत्साह

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

चेन्नई टेस्ट- भारत की बढ़त 308 रन की हुई:दूसरे दिन स्टंप्स तक दूसरी पारी में स्कोर 81/3: बांग्लादेश पहली पारी में 149 रन पर...

Acn18.com/भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है।...

More Articles Like This

- Advertisement -