acn18.com / उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक और एक प्राइवेट बस की ऐरा पुल पर आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। बस में ड्राइवर समेत करीब 65 लोग सवार थे। इनमें से 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं। लखीमपुर खीरी के ADM संजय कुमार सिंह ने बताया कि गंभीर घायलों को लखनऊ रेफर किया गया है। बाकी लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
टक्कर से बस की बॉडी पूरी तरह तहस-नहस हो गई। कई शव उसमें फंस गए। पुलिस ने गैस कटर से बस की बॉडी काटकर शवों और यात्रियों को निकाला। बस धौरहरा के इशानगर से लखनऊ आ रही थी, जबकि ट्रक पंजाब की तरफ से आ रहा था। हादसा NH-730 के ऐरा पुल पर हुआ। इसके बाद हाईवे के दोनों तरफ करीब 8 किमी लंबा जाम लग गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने DM और SP को मौके पर भेजा है।
तेज स्पीड से बस चला रहा था ड्राइवर, मना करने पर भी नहीं माना
बस में सवार एक यात्री ने बताया, ‘बस 65 यात्रियों को लेकर बस धौरहरा से लखनऊ की ओर आ रही थी। ड्राइवर बहुत तेज स्पीड से बस चला रहा था। यात्रियों ने स्पीड कम करने को कहा, लेकिन ड्राइवर नहीं माना। यही वजह है कि ऐरा पुल पर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस में सवार 4 यात्रियों और ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक के कंडक्टर की जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।”
मरने वालों में 4 युवक, एक महिला और एक बच्चा
हादसे में मारे गए लोगों में से 4 युवक, एक महिला और एक बच्चा है। बाकी दो मृतकों के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। हादसे की जानकारी मिलने पर धौरहरा के भाजपा विधायक विनोद शंकर अवस्थी जिला अस्पताल पहुंचे। जिला अस्पताल में मरीजों का ठीक से इलाज न किए जाने को लेकर विधायक की DM महेंद्र बहादुर सिंह और अस्पताल के CMO से बहस हो गई। विधायक ने बताया कि जिला अस्पताल में ठीक इंतजाम न होने के कारण यात्रियों के इलाज में देरी हुई।
मुख्यमंत्री ने दुख जताया, अफसरों को राहत के लिए भेजा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल भेजने और उनके समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।