छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड में 76% स्टूडेंट्स पास:कांकेर की इशिका और जशपुर के नमन ने किया टॉप, 3 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी हो गया है। 76% छात्र पास हुए हैं। कांकेर की इशिका और जशपुर के नमन ने टॉप किया है। 3 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा। इस बार 10वीं बोर्ड एग्जाम में 3.28 लाख स्टूडेंट शामिल हुए थे। पिछले साल 10वीं के नतीजे 75.64% थे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रिजल्ट जारी किया है।

नतीजे CGBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in या results.cg.nic.in पर भी देख सकते हैं। बता दें कि 10वीं की परीक्षा मार्च में शुरू हुई और मार्च में ही समाप्त हुई थी।

छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ड के टॉपर्स

टॉपर रैंक छात्र/छात्रा का नाम मार्क्स
(600 में से)
शहर
1 इशिका बाला-नमन कुमार खुटिया 595/99.17 कांकेर-जशपुर
2 लिव्यांश देवांगन 594/99 बलौदाबाजार
3 रिया केवट/हेमलता पटेल 593/99.83 बालोद-रायगढ़
4 अविनाश कुमार साहू/जयंत जायसवाल 592/98.67 बेमेतरा-कबीरधाम
5 कालिंदी पटेल/मेघा चंद्रा 591/98.50 सक्ती
6 कंचन बाला गेंद्रे/सौरभ 590/98.33 बलौदाबाजार-धमतरी
7 भावना साहू/सिया साहू 589/98.17 बालोद-बेमेतरा
8 योगांत देशमुख/साक्षी अग्रवाल 588/98 बालोद-बलौदाबाजार
9 ध्रुव साहू/ समीर साहू 587/97.83 बालोद-धमतरी
10 भूमिका साहू/हिरमानी वर्मा 586/97.67 बालोद-बेमेतरा
सीएम साय ने जारी किए छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ज के रिजल्ट।
सीएम साय ने जारी किए छत्तीसगढ़ 10वीं बोर्ज के रिजल्ट।