spot_img

बस्तर देखने निकले CG के 75 राइडर्स:3 दिनों तक पर्यटन स्थल की करेंगे सैर, जंगल में कैंप लगाकर बिताएंगे रात

Must Read

Acn18.com/छत्तीसगढ़ में बस्तर की खूबसूरती, हसीन वादियां, जल प्रपात और खूबसूरत घाटी देखने के लिए 75 बाइक राइडर्स निकले हैं। जिला प्रशासन की टीम ने हरीझंडी दिखाकर राइडर्स को जगदलपुर से रवाना किया है। ये 75 राइडर्स 3 दिनों तक बस्तर के बीहड़ों में रहेंगे। पर्यटन स्थलों की सैर करेंगे। जंगल में कैंप लगाकर रात बिताएंगे। करीब 350 किमी का सफर तय करेंगे। इस 75 राइडर्स की टोली में CG के अलग-अलग शहरों के लोग शामिल हुए हैं।

- Advertisement -

दरअसल, जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों ने मिलकर ‘देखो बस्तर सीजन-2 बस्तर ऑन बाइक’ का आयोजन किया है। जिसके तहत छत्तीसगढ़ के रायपुर, बस्तर समेत अन्य अलग-अलग जगहों के राइडर्स ने इसमें हिस्सा लिया है। आज 18 जून को कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के निदेशक धम्मशील गणवीर, IG सुंदरराज पी, MLA रेखचंद जैन समेत जिला प्रशासन की टीम ने जगदलपुर में मां दंतेश्वरी मंदिर के सामने हरीझंडी दिखाकर सभी को रवाना किया। ये राइडर्स अब 20 जून को लौटेंगे।

ये होगा रूट चार्ट
दंतेश्वरी मंदिर जगदलपुर से राइड शुरू करते हुए कुरंदी, गुमलवाड़ा, गुड़ियापदर, कोलेंग होते हुए तीरथगढ़ पहुंचेंगे। इसके बाद 19 जून को वे तीरथगढ़ से कटेकल्याण होते हुए दंतेवाड़ा, बारसूर, कोरलापल के रास्ते चित्रकोट पहुंचेंगे। इस आयोजन के समापन समारोह में छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड की तरफ से वेलनेस टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया है। जिसमें मास्टरशेफ विजय शर्मा, मिलेट्स जैसे कोदो, कुटकी, रागी आदि के फायदे एवं पकवानों के बारे में बताएंगे। सभी फिर 20 जून को जगदलपुर आएंगे।

अफसर बोले- पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के निदेशक धम्मशील गणवीर ने बताया कि बस्तर ऑन बाइक का मुख्य उद्देश्य राइडर्स के माध्यम से बस्तर की प्राकृतिक सुंदरता एवं पहुंच मार्ग, यहां की सड़कें, सुविधाएं पर्यटकों को दिखाना है। साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देना है।

राइडर्स ने कहा – खूबसूरती देखने एक्साइटेड हैं
छत्तीसगढ़ राइडिंग क्लब के प्रेसिडेंट वरुण ताम्रकार ने बताया कि, हमें पता चला था कि इस बस्तर की खूबसूरती देखने के लिए इस तरह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके बाद हमने भी इसमें भाग लिया। बाइकर्स के साथ हम जगदलपुर पहुंचे हैं। अब बस्तर की खूबसूरती देखने के लिए हम एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा कि, हम हेलमेट, ग्लब्स समेत सारे सुरक्षा कीट के साथ राइडिंग कर रहे हैं।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

AIMIM नेता ओवैसी पर CM के मीडिया सलाहकार पंकज झा का तगड़ा पलटवार

acn18.com/ रायपुर. छत्तीसगढ़ में वक्फ बोर्ड ने मस्जिदों में शुक्रवार की नमाज से पहले दिए जाने वाले उपदेशों पर...

More Articles Like This

- Advertisement -